Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


  मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा 5 जून को शिक्षा मंत्री को सौंपेगी ज्ञापन   

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at June 1, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा आगामी 5 जून को ताऊ देवीलाल पार्क पानीपत में इकट्ठी होकर हजारों की संख्या में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर अपनी मांगों का ज्ञापन देने आएंगी एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मिड डे मील कार्य करता यूनियन हरियाणा की महासचिव कुसुम पांचाल एआईयूटीयूसी के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठी पानीपत जिले के नेता राजवीर सिंह ने शिक्षा मंत्री के आवास पर आकर उसके ऑफिस में 5 जून की सूचना का पत्र दिया और साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन अग्रिम तौर से दिया है जिन पर बातचीत करने के लिए 5 जून को एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल आएगा कुसुम पांचाल ने कहा कि हम अपनी मांगों को बार-बार सरकार के पास रख रहे हैं लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है यहां तक कि हमें प्रांत में घोषित न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है जबकि हमसे पूरे दिन काम लिया जाता है हालांकि हमारी ड्यूटी खाना बनाना, बर्तन साफ करना, बच्चों को खिलाना ही हमारा काम है लेकिन इसके बावजूद भी कई स्कूलों में हमारी बहनों से इससे अलग भी काम लेने के लिए दबाव बनाया जाता है और नहीं करें तो उनको नौकरी से निकलने की धमकी दी जाती है रिटायरमेंट पर हमें कोई पैसा नहीं मिलता हमारी यूनियन की मांग है कि हमें कम से कम ₹5 लाख दिया जाए ड्रेस के पैसे बहुत कम हैं दो ड्रेस के लिए कम से कम ₹3000 कि हमारी मांग है हमें मात्र 10 माह का मानदेय मिलता है हमें भी दूसरी स्कीम वर्कर और कर्मचारियों की तरह 12 माह का मानदेय मिलना चाहिए इस महंगाई के समय में ₹7000 में गुजारा करना कितना कठिन काम है और वह भी हमें समय पर नहीं मिलता है और केंद्र के ₹1000 बहुत बार दिए ही नहीं जा रहे हैं अभी हाल में ही पलवल के स्कूल में 10 महीने तक मानदेय नहीं मिला तो यह प्रशासन की घोर लापरवाही का नमूना है यूनियन की महासचिव कुसुम पांचाल ने पट्टी कल्याणा गर्ल्स गवर्नमेंट हाई स्कूल की मुख्य अध्यापिका के सामने रखा की वह एक किलो दाल में 75 बच्चों में काम नहीं चलता है कम से कम ढाई किलो बनता है दूसरे स्कूलों में दलिए में दूध दिया जाता है हमारे स्कूल के बच्चों को भी दूध मिलना चाहिए मुख्य अध्यापिका ने यह काम करना तो दूर रहा उसने मेरे ही खिलाफ ऊपर के अफसरों को भड़काकर एक झूठा आरोप लगाकर नौकरी से निकलने का काम किया है इसलिए हम अपनी आवाज को बुलंद करने अपनी मांगों को उठाने के लिए 5 जून को ताऊ देवीलाल पार्क से एक विशाल हरियाणा की रैली निकालेगी मंत्री से भी हमारा निवेदन है कि वह हमारी आवाज को सुने और शीघ्र इन मांगों पर कार्रवाई की जाए

Comments


Leave a Reply