Sunday, September 28, 2025
Newspaper and Magzine


मेयर कोमल सैनी ने श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 28, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :28 सितंबर– रविवार को जिला सचिवालय के सभागार में श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेयर कोमल सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को मजबूत बनाने में श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान है। विकसित भारत बनाने में श्रमिक ही अपनी भूमिका कारगर तरीके से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों ने अपनी सफलता के बल पर ही जीवन को गति दी है। इन्होंने मेहनत और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है, तभी बड़े-बड़े प्रतिष्ठान और संस्थान आर्थिक रूप से मजबूत हैं।
मेयर कोमल सैनी ने कहा कि हम सब को श्रमिकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी श्रमिकों से आह्वान किया कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाएं और एक दूसरे के सहयोगी बने। एक दूसरे की दिक्कतों को समझकर उनकी बाधाओं को दूर करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मजबूती के साथ सहयोगी के रूप में सभी श्रमिकों के साथ खड़ी है और सब मिलकर विकसित भारत को आगे तक ले जाएंगे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम मनदीप कुमार ने बुके देकर मेयर कोमल सैनी का स्वागत किया। श्रम विभाग की ओर से उपनिदेशक डीपी सिंह और एएलसी विकास कालिया ने मेयर कोमल सैनी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह का गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधन भी लाइव टेलीकास्ट किया गया जिसे सभी श्रमिकों ने सुना और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में रिफाइनरी से प्रबंधक विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे।

Comments


Leave a Reply