Monday, March 24, 2025
Newspaper and Magzine


मेरी माटी-मेरा देश अभियान : अधिकारियों ने वीरों का वंदन किया और देश के वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at August 14, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 14 अगस्त। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया के मार्गदर्शन में जिला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लेकर वीरों का वंदन किया और देश के वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।
अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने गांव बिंझौल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने और इस गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महत्वपूर्ण कार्यक्रम मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने इस मौके पर गांव में आयोजित तिरंगा यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने गांव वैसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आमजन को प्रोत्साहित करने के लिए मेरीमाटीमेरादेशडॉटजीओवीडॉटइन वेबसाइट लॉन्च की गई है। जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के तहत जिला में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और गांवों में शिलाफलक्म के साथ-साथ अमृत वाटिकाएं भी बनाई जा रही हैं।

Comments