Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में हो रही अधिकारियों की काबलियत की परख: उपायुक्त डॉ. विरेंन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 6, 2025 Tags: , , , , ,

-अधिकारी याद रखें हर मुश्किल के पीछे है सफलता का सवेरा

-हमारे प्रयास ही समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान करके सफलता सुनिश्चित करेंगे: एसपी लोकेंद्र सिंह

-शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 63 समस्याएं, उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश

BOL PANIPAT, 6 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की कुशलता से लोगों के कई-कई वर्ष पूराने कार्य तीव्र गति से बन रहे है। यह सब विकसित हरियाणा की तरफ ठोस कदम है। मुख्यमंत्री के ठोस प्रयास से प्रदेश के हर व्यक्ति का जीवन खुशहाल बन रहा है।
गुरूवार को जिला सचिवालय में समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा है। हर कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने से ही हमारी काबलियत की परख होती है। हमें समाधान शिविर में समस्या लेकर पहुंचने वाले नागरिकों के कार्य को अपने कल का ध्यान रखकर करना चाहिये। इस समाधान शिविर में अधिकारियों की काबलियत का भी आंकलन हो रहा है। अधिकारियों को इसकी समझा होनी चाहिये। ज्यादा तीव्र गति से समस्याओं का समधान अधिकारियों को करना चाहिये।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे कृतज्ञता का सहारा लेकर समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान करके इस समाधान शिविर को सफल बनाये। हमें आम जन की समस्याओं के समाधान करने का अवसर मिला है। इस मौके को गवाना नहीं चाहिये व लागों की समस्याओं का समाधान करके दुआए कमानी चाहिये।
उपायुक्त ने कहा कि हम जितने ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे उतना ही हर व्यक्ति की यादों में रहेंगे। लोगों की समस्याओं का समाधान करके देखें हमें अलग से खुशी का अहसास होगा। यह खुशी सिर्फ लागों की समस्याओं का समाधान करके ही हासिल होगी।
  अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज ने कहा कि विश्वास व ईमानदारी से किया गया कार्य हमेशा जीवन को आगे ले जाता है। अधिकारियों को मन में ठानकर अपने पर विश्वास करके  जन समस्याओं का निपटान करना चाहिये। जहां विश्वास है वहां हर समस्या का समाधान है। विश्वास में सब कुछ संभव है।
    पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है  उसका निर्वहन करें। अधिकारियों की शक्ति और उनकी रूचि का साथ साथ आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास व समन्वय ही इस समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान करके सफलता सुनिश्चित करेंगे।
      समाधान शिविर में जिला परिषद सीईओ डॉ.किरण सिंह व एमडी शुगर मिल ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि लोगों के कल्याण के लिए सभी अधिकारियों को विवेक व तालमेल से कार्य करके लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा की स्वार्थ रहित होकर कार्य करने से हर कार्य कम से कम समय में सम्पन्न हो जाते हैं।
  समाधान शिविर में रोजाना की तरह गुरूवार को भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों ने निगम , पेंशन, पुलिस व अन्य कई विभागों से जुड़ी 63 समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी जिनमें से ज्यादातर का अधिकारियों ने मौके पर समाधान किया।
  जिला परिषद सदस्य रंजिता कौशिक ने समाधान शिविर में गांव बलाना व मांडी के दो व्यक्तियों की मिर्गी के दौरे को लेकर समस्या रखी व उनका मेडिकल सार्टिफिकेट बनवाने का अनुरोध प्रशासन से किया। उपायुक्त ने सीएमओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई गांवों के लोगों की फैमली आईडी समबंधित समस्या भी प्रशासन के समक्ष रखी जिस पर संज्ञान लेने के निर्देश उपायुक्त ने दिये।
    प्रार्थी सोना वासी जौरासी खालसा ने प्रशासन से बेटियों की शदियों में सहयोग की अपील की। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया की उनकी आर्थिक हालत दयनीय है। रोजगार का अभाव है। जीविका चलना अब मुश्किल हो गया है। उपायुक्त ने समाज कल्याण अधिकारी को जांच के आदेश दिये।
    प्रार्थी विरेंद्र वासी जौरासी ने प्रशासन से गांव में बंदरों द्वारा लोगों को किये जा रहे नुकशान से अवगत कराया व समाधान करने की अपील की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
    प्रार्थी शांति वासी मतलौडा ने प्रशासन से एक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने व तंग करने का आरोप लगाया व उसके खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिये।
    एक अन्य शिकायतकर्ता रणजीत लाल वासी सिद्धार्थ नगर ने प्रशासन से अपली की कि उनके मकान के उपर से 11 हजार वोल्टेज की बिजली की तार गुजर रही है जिसे आये दिन दुर्घटना का अंदेशा रहता है। उन्होंने प्रशासन से समाधान करने की अपील की। उपायुक्त ने बिजली विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिये।
  एक अन्य प्रार्थी लाजवती वासी वार्ड 9 ने अपने राशन कार्ड में नामिनी बनवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है। उनको इसका लगातार लाभ मिलता रहे। उपायुक्त ने डीएफएससी को जांच के निर्देश दिये।
    इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, नगराधीश टीनू पोसवाल,एमडी शुगरमिल मनदीप, डीटीओ हजारा सिंह ,सीएमओ जयंत आहुजा, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ.अरविंद, एसडीओ सुबे सिंह, डीपीओ परविंदर कौर, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, हरियाणा स्टेट डिर्पाटमेंट मधु, मत्स्य अधिकारी मनमोहन, प्रशिक्षक सुष्मा, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा , जोगिन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments