Sunday, May 18, 2025
Newspaper and Magzine


मंत्री शिवराज चौहान बापौली के जलमाना गांव से 27 मई को अमृत सरोवर फेज-2 की शुरुआत करेंगे।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 18, 2025 Tags: , , ,

प्रदेश के पंचायत विभाग के निदेशक जे.के. अभीर ने रविवार को गांव जलमाना का दौरा कर कार्यक्रम के आयोजन हेतु अवलोकन किया और अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

BOL PANIPAT : 18 मई–भारत सरकार के विकास एवं पंचायत मंत्री शिवराज चौहान बापौली के जलमाना गांव से 27 मई को अमृत सरोवर फेज-2 की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक पी शिवा शंकर ,प्रदेश के पंचायत विभाग के निदेशक जे.के. अभीर ने रविवार को गांव जलमाना का दौरा कर कार्यक्रम के आयोजन हेतु अवलोकन किया और अधिकारियों से विचार विमर्श किया। इस मौके पर डीडीपीओ राजेश शर्मा, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ कंचन लता, बीडीपीओ शक्ति सिंह,एसडीओ राकेश कुमार,प्रोजेक्ट ऑफिसर रण सिंह वर्मा,ग्रामीण विकास मंत्रालय से कंसल्टेंट निधि और सरपंच पूनम इत्यादि उपस्थित रहें।

Comments


Leave a Reply