आदर्श आचार संहिता लागू ,जन सभा करने,पोस्टर, होर्डिंग, बैनर इत्यादि लगाने के लिए स्थान अधिसूचित- जिलाधीश
BOL PANIPAT : 16 मार्च। जिलाधीश वीरेंद्र कुमार दहिया ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए जनसभा करने पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाने के लिए स्थान अधिसूचित किए हैं। कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार वर्णित स्थान के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर जनसभा नहीं कर सकेंगे और ना ही कोई पोस्टर, बैनर होर्डिंग लगाएंगे।
आदेशानुसार पानीपत ग्रामीण में जनसभा के लिए काबडी गांव के मध्य पंचायत घर के पास प्रसिद्ध चौक, बबैल गांव के मध्य चौक पर शिव स्टेडियम में, बराना गांव के बीच सामान्य चौपाल,आसन कला कुमहार चौपाल, जाटल गांव नीम वाली चौपाल और हरिजन चौपाल, दशहरा ग्राउंड सेक्टर 25 पार्ट 2 नूर वाला गांव का चौक और चौपाल अशोक विहार कॉलोनी, बाबरपुर मंडी प्राइमरी स्कूल के सामने,अनाज मंडी कचरोली, बीचपड़ी हरी नगर चौपाल चौक में, बधावा राम चौक सौंधापुर गांव की सामान्य चौपाल अधिसूचित किए गए हैं। इसी तरह पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाने के लिए सेक्टर 25 जिम खाना क्लब के सामने, नूर वाला गांव बेरी वाली मस्जिद के पास, बाबरपुर मंडी नई अनाज मंडी, सिवाहः गांव का द्वार, नांगल खेड़ी वाल्मीकि चौपाल बिचपड़ी पंचायत घर, काबड़ी वाल्मीकि चौपाल, बबैल स्टेडियम, बराना पंचायत घर, आसन कलां की बीसी चौपाल, जाटल बीच वाली चौपाल, सोदापुर सामान्य चौपाल के सामने,मित्तल मेगा मॉल के पूर्व की तरफ, मेहराना में बस स्टैंड के पास और राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पास, ब्राह्मण माजरा माडू चौपाल के पास में मंदिर वाली गली के पास, बुडश्याम पंचायत भवन के पास खाली मैदान में ,स्टेडियम के पास खाली मैदान, हड़ताडी पंचायत भवन के पास खाली मैदान व खेल का मैदान जगह अधिसूचित की गई है
इसी तरह पानीपत शहरी विधानसभा में सर्कस ग्राउंड जीटी रोड पानीपत आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत का क्रिकेट ग्राउंड, शिवाजी स्टेडियम मॉडल टाउन और किला ग्राउंड पानीपत जनसभा के लिए अधिसूचित किए गए हैं वहीं पुरानी सब्जी मंडी सलोनी रोड, नई अनाज मंडी जीटी रोड, किला ग्राउंड, सर्कस ग्राउंड, शिवाजी स्टेडियम, ट्रक यूनियन थाना चांदनी बाग, फतेहपुरी चौक तहसील कैंप, बत्रा कॉलोनी चौक, कच्चा कैंप, खेड़ा चौक किशनपुरा आजाद नगर नजदीक रेलवे क्रॉसिंग, 8 मरला चौक, नजदीक नारायणदत्त अस्पताल और धानक बस्ती जाटल रोड को पोस्टर बैनर होर्डिंग इत्यादि लगाने के लिए अधिसूचित किया गया है।
इसराना विधानसभा में जनसभा के लिए इसराना बस स्टैंड, नौल्था में तालाब वाले चबूतरे पर अहर गांव में चौक पर,छिछड़ाना रामलीला ग्राउंड, पाथरी शीतला माता मंदिर के बाहर ग्राउंड, परढाना स्टेडियम, मांडी राजीव गांधी पार्क बैंक के सामने, कुराना जिम हाल/स्टेडियम, बलाना गांव की मंडी, भालसी गांव सामान्य और एससी चौपाल, सोंधापुर कश्यप चौपाल सैनी चौपाल रैर कलां पंचायत घर, धर्मगढ़ वृद्ध आश्रम, आसन खुर्द बीसी चौपाल, नोहरा एससी चौपाल और सामान्य चौपाल,शेरा में रोड चौपाल और सामान्य चौपाल, उरलाना कला वाल्मीकि चौपाल और एस सी चौपाल, उरलाना खुर्द वाल्मीकि चौपाल अंबेडकर भवन, खूखराना सामान्य चौपाल, जोशी सामान्य चौपाल, उंटला बस अड्डा, मोहिदीनपुर थी बस अड्डा, अलूपुर बस अड्डा, भादड डूमियाना एससी चौपाल और ब्राह्मण चौपाल, गांव कवी बस अड्डा और सामान्य चौपाल, अदियाना पंचायत घर, अतावला पंचायत घर, नारा गांव सामान्य चौपाल बस अड्डा में, नैन पंचायत घर,मतलौडा बस अड्डा पंजाबी धर्मशाला, लोहारी बस अड्डा, सीठाना वाल्मीकि चौपाल,आंगनबाड़ी, कालखा रोड चौपाल ब्राह्मण चौपाल,सुताना गुर्जर चौपाल नजदीक शिव मंदिर गुर्जर धर्मशाला, अहमदपुर माजरा एस सी चौपाल और शिव मंदिर, दरियापुर बीसी चौपाल बस अड्डा, बाल जाटान जनरल चौपाल राठी चौपाल गोगामेड़ी, वैसर बड़ी चौपाल, खुलासी के पास कल्याण पाना, खंडरा आंगनबाड़, बस अड्डा, वैसरी कम्युनिटी हॉल सामान्य चौपाल को अधिसूचित किया गया है।
इसी तरह पोस्टर बैनर, होर्डिंग, लगाने के लिए अहर पावर हाउस के सामने स्टेडियम में साथ वाली जगह पर, बलाना प्राइमरी स्कूल के पास में और पलड़ी मो सामान्य चौपाल के पास, बांध ग्राम सचिवालय के पास, भाऊपुर में मैन अड्डे में स्कूल के पास विजावा सैनी चौपाल और सरकारी स्कूल के पास, ब्राह्मण माजरा धानक चौपाल के पास चौक में भाटू चौपाल के पास चौक पर,बुआना लखु सामान्य चौपाल मंदिर के पास वाली जगह, है सामान्य चौपाल जैलाजाक पाना, चमराडा में स्कूल के पास मैन अड्डा,पशु अस्पताल के पास, छिछड़ना में रामलीला ग्राउंड कुटिया वाला तालाब, डिडवाड़ी में बस स्टैंड के पास में सर छोटू राम भवन के पास, ग्वालडा में बस स्टैंड के पास में रास्ते पर तथा सरकारी स्कूल के पास, इसराना में एन एच 71 पर विश्वकर्मा मंदिर के साथ वाली जगह पर, जौंधन कला इसराना वाला अड्डा और मांजन वाला अड्डा, जौंधन खुर्द स्कूल के पास में चौक पर, कैत ग्राम सचिवालय के पास, काकोदा पंचायत भवन के पास आंगनबाड़ी केंद्र के पास, कारद में मैन बस अड्डे व सामान्य श्मशान घाट के पास, खालिला माजरा सामान्य चौपाल व सरकारी स्कूल के पास कुराना में मैन अड्डा में सरकारी स्कूल के पास ग्राम सचिवालय के नजदीक, मांडी लड़कों के सरकारी स्कूल के पास में मैन अड्डा पंजाब नेशनल बैंक के पास, नौल्था में अड्डा डिडवाड़ी चौक के पास में बुरजी वाले तालाब के पास, नौल्था डूंगरा माजरा मोड़ के पास में बलाना मोड़ के पास, पलड़ी कम्युनिटी सेंटर के पास में और मैन बस अड्डे पर स्कूल के पास, परढ़ाना बसअड्डे पर व्यायाम शाला के पास में, पाथरी में सरकारी स्कूल के पास, पूठर में मैन अड्डे मंडी और बुआना लखु की तरफ, सीख पाथरी हैट छिछड़ाना चौक, रेहडू पाना चौपाल के चौक में मंदिर के पास दया सिंह वाला चौक, शाहपुर पशु अस्पताल के पास जवाहर रोड के सामने भालसी सामान्य और एससी चौपाल के पास, सौंधापुर कश्यप चौपाल सैनी चौपाल के पास, रेल कला पंचायत घर के पास, धर्मगढ़ वृद्ध आश्रम में बड़ी चौपाल के पास, आसन खुर्द बीसी चौपाल के पास, नोहरा ए स सी चौपाल और सामान्य चौपाल के पास शेरा रोड चौपाल सामान्य चौपाल के पास, उरुलाना कला वाल्मीकि चौपाल व एससी चौपाल के पास, उरलाना खुर्द वाल्मीकि चौपाल अंबेडकर भवन के पास, भंडारी में बस स्टैंड में बाल्मीकि चौपाल के पास, बोहली में एस सी चौपाल और अंबेडकर भवन के पास खुखराना में सामान्य अस्पताल के पास, जोशी गांव में जनरल चौपाल के पास,उंतला में बस अड्डा के पास, मोहिउद्दीनपुर थीराना में बस अड्डा के पास, आलूपुर में बस अड्डा के पास, भादड में बस अड्डे के पास, डूमीयाना में एससी चौपाल और ब्राह्मण चौपाल के पास, कबी में बस अड्डा सामान्य चौपाल के पास, अदियाना पंचायत घर के पास, अटावला पंचायत घर के पास, नारा जनरल चौपाल बस अड्डे के पास में, मतलौडा बस अड्डा और पंजाबी धर्मशाला के पास, लोहारी बस अड्डा के पास, सीठाना वाल्मीकि चौपाल और आंगनबाड़ी के पास, कालखा रोड चौपाल और ब्राह्मण चौपाल के पास,सुताना गुर्जर चौपाल नजदीक शिव मंदिर गुर्जर धर्मशाला नजदीक बस अड्डा के पास, अहमदपुर माजरा एससी चौपाल शिव मंदिर के पास, दरियापुर बीसी चौपाल बस अड्डा के पास, बाल जाटान जनरल चौपाल राठी चौपाल गोगामेड़ी के पास, वैसर बड़ी चौपाल, खुलसी के पास कल्यान पाना के पास, खंदरा आंगनबाड़ी बस अड्डा के पास, वैसरी कम्युनिटी हॉल जनरल चौपाल के पास, अहर पावर हाउस के सामने स्टेडियम के साथ वाली जगह को अधिसूचित किया गया है।
समालखा विधानसभा में भापरा स्टेडियम समालखा, नई अनाज मंडी समालखा (गेहूं की कटाई का सत्र होने के कारण खाली जगह उपलब्ध होने पर) जैरासी खेल स्टेडियम,बापौली स्टेडियम और उझा गांव के स्टेडियम को जनसभा के लिए अधिसूचित किया गया है। पोस्टर, बैनर, होर्डिंग इत्यादि लगाने के लिए रामलीला ग्राउंड गुहला रोड समालखा, मैन मॉडल टाउन चौक समालखा, काली रमन चौक समालखा, बायपास रोड नजदीक एसटीपी, नई अनाज मंडी बस स्टैंड एरिया छोड़कर समालखा, नजदीक पटवार खाना गांधी कॉलोनी, पट्टी कलियना वाल्मीकि मंदिर के साथ खाली भूमि पर, महावटी रोड पर, चुलकाना महिला चौपाल के साथ लगती भूमि पर, नरायना में खलिला रोड पर स्टेडियम के साथ लगती भूमि पर, डीकाडला हाथवाला रोड गौशाला के पास खाली भूमि, बिहौली में अड्डे पर राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास खाली भूमि पर, जुरासिक सिर्फ खास स्टेडियम के बाहर सड़क के साथ, मनाना दोखर जोहड़ के साथ लगती भूमि व पशु अस्पताल में सरकारी स्कूल के सामने सड़क पर, आटा गांव में पीडिया वाले जोहड के पास खाली भूमि पर, हाथवला गांव के अड्डे पर जोहड वाली भूमि जो खाली पड़ी है, राकसेहेड़ा गांव में हथवाला से गांव की तरफ गांव से पहले सड़क के दोनों और, बापौली संजय पार्क अनाज मंडी, सनौली खुर्द परचेज सेंटर, ऊझा नलवा कॉलोनी, छाजपुर कला खुर्द मैन सनौली रोड खेल का मैदान,संजौली गांव गऊचराण जमीन के मंदिर के साथ, गढ़ी बेसिक चबूतरा चौक, शिमला गुजरान नदी के पास स्टेडियम, सनौली कला स्टेडियम और गोयला खुर्द में पंडितों वाले चौपाल का चौक अधिसूचित किया गया है।
जिला स्तर पर जनसभा आयोजित करने के लिए हुडा ग्राउंड सेक्टर 13–17, नई अनाज मंडी (गेहूं की कटाई का सत्र होने के कारण खाली जगह उपलब्ध होने पर) और हुडा ग्राम सेक्टर 25 पार्ट 2 नजदीक मित्तल मेगा मॉल पानीपत को अधिसूचित किया गया है। इसी तरह हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए हुडा ग्राउंड सेक्टर 13–17 एनएफएल परिसर जीटी रोड, नई अनाज मंडी इसराना, नेशले फैक्ट्री समालखा को अधिसूचित किया गया है।
जिलाधीश वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि उपरोक्त वर्णित स्थान के लिए नियम अनुसार यदि कोई किराया बनता है तो उसकी वसूली संबंधित राजनीतिक दल/चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार से करके रसीद दी जाएगी।
Comments