Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


मतदाताओं को मतदान के लिए रैली, स्लोगन, सेल्फी प्वाइंट , कॉलेज, स्कूल युवा संसद कक्ष बनाकर मतदान हेतु प्रेरित करें : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE Elections , at April 9, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 9 अप्रैल। आगामी 25 मई  को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में पानीपत जिले का मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी आरडब्ल्यूए  प्रधान, मार्केट कमिटी प्रधान, डाइज एसोसिएशन विभिन्न औद्योगिक संगठनों से आह्वान किया है कि वे अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए अपने अधीनस्थ काम करने वाले सभी कर्मचारी मजदूर को मतदान वाले दिन मतदान हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि  25 मई को वोट डालने हेतु श्रीमिकों को पेड लिव प्रदान की गई है। छुट्टी का उपयोग देश के पर्व में मतदान हेतु ही करें। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा पंकज यादव के कुशल नेतृत्व में विशेष मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस आभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों जैसे ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, रोडवेज बसें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टोकन सेंटर, सीएससी अटल सेवा केंद्र, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिक, मजदूर आदि को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से आकर्षक स्टीकर, स्लोगन, मतदान तिथि युक्त आकर्षक वस्तुएं प्रदान कर आगामी 25 मई 2024 को लोकतंत्र के पर्व पर  प्रात 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान  के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
      जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं एडीसी डॉ. पंकज यादव ने कहा कि जब शिक्षण संस्थाओं के युवा मतदाता इस पर्व में आगे बढ़ चढक़र मतदान करने लगेंगे तथा पीडब्लूडी मतदाताओं को भी मतदान कराने में मदद करेंगे तभी लोकतंत्र की खूबसुरती में चार चांद लगना सुनिश्चित हो जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि 25 मई को अधिक से अधिक मतदान हेतु अपना सर्व श्रेष्ठ योगदान दें। अब एनएसएस, एनसीसी एवम एंबेसडर वोलिंटियर्स लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं को मतदान के लिए रैली, स्लोगन, सेल्फी प्वाइंट , कॉलेज, स्कूल युवा संसद कक्ष बनाकर मतदान हेतु प्रेरित करें। चुनाव वाले दिन पेय जल, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के ट्रांसपोर्रेशन में मदद करें। एडीसी डा पंकज ने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन प्रबंधक, निगम कचरा निस्तारण वाहनों में चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन करते हुए मतदान जागरूकता के स्लोगन चलाकर भी लोकतंत्र के पर्व में अपना योगदान दे सकते हैं। चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी,सुझाव या शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर दर्ज करा सकते हंै।

Comments