आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ई-सर्टिफिकेट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन
BOL PANIPAT : दिनांक 07 फरवरी, 2022 को जी. टी. रोड स्थित आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ई-सर्टिफिकेट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम कुमार , सह संयोजक प्रो.अश्वनी गुप्ता , प्रो विनय भारती और कोऑर्डिनेटर प्रो दीप्ति जुनेजा के द्वारा किया गया | इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा की कंप्यूटर विभाग द्वारा ई-सर्टिफिकेट डिजाईन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे देश भर से 120 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई | उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताएँ करवाने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है और इसके अलावा बौधिकता का भी विकास होता है |

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम कुमार ने कहा कि हमारा महाविद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाता रहता है | सह संयोजक प्रो.अश्वनी गुप्ता और प्रो विनय भारती ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का दौर है और आज के समय में वो ही विद्यार्थी आगे प्रगति तरफ ज्यादा बढ़ पाता है जो पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग करके दिखाता है इसीलिए हर विद्यार्थी को ऐसी प्रतियोगिताएं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचाने और अपनी कला को प्रस्तुत करें |
निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो अश्वनी गुप्ता एवं प्रो. विनय भारती ने निभाई | इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे प्रथम स्थान – रवि (आई.बी पीजी कॉलेज, पानीपत), दूसरा स्थान –हरदीप (मारकंडा नेशनल कॉलेज , कुरुक्षेत्र) एवं तीसरा स्थान – आँचल शर्मा (आई.बी पीजी कॉलेज, पानीपत) ने ग्रहण किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया । प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कंप्यूटर साइंस विभाग को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
Comments