आम आदमी पार्टी पानीपत ग्रामीण के उम्मीदवार सुखबीर सिंह मलिक का नॉमिनेशन.
BOL PANIPAT: राष्ट्रीय आम आदमी पार्टी के हरियाणा चुनाव में पानीपत हलका ग्रामीण के उम्मीदवार सुखबीर सिंह मलिक का नॉमिनेशन कार्यक्रम हुआ। जिसमें पंजाब पटियाला जिला पठान माजरा विधानसभा से विधायक हसमीत सिंह और डेरा बस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा तथा दिल्ली मुंडका पूर्व विधायक सुखबीर दलाल भी शामिल हुए ।
इस इस कार्यक्रम में एक सभा हुई और एक रोड शो हुआ जिसमें में महिला शक्ति ने आम आदमी पार्टी में अपनी रुचि दिखाई और बड़ी संख्या में लोगो ने आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत किया ।इस कार्यक्रम के बाद एक रोड शो किया गया जो की लगभग 1 किलोमीटर का काफिला लंबा था और सभी गांव के अंदर से होता हुआ लघु सचिवालय पहुंचा और नॉमिनेशन फाइल किया
इस सभा पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव सुखबीर सिंह मलिक हल्का पानीपत ग्रामीण उम्मीदवार ने कहा हमारी सरकार बनते ही केजरीवाल की 5 गारंटी लागू की जाएगी जिसमें मूलभूत सुविधाएं शामिल है हमारी पार्टी सभी महिलाओं का सम्मान करेगी और सभी मूल सुविधाएं प्रदान करेगी और लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार और हल्का पानीपत ग्रामीण उम्मीदवार के हाथ मजबूत करने के लिए झाड़ू के निशान पर बटन दबाने के लिए अपील की।
सुखबीर मलिक ने कहा मैं तन मन धन से जनता की सेवा करूंगा।
इस मौके पर टीम सुखवीर मालिक राकेश चौक प्रितपाल खेड़ा पवन कोहली मनमोहन सिंह दीपक बग्गा शीशपाल , होशियार सिंह अमित नोहरा, शाक़िर अन्सारी,महिंदर शर्मा राज कुमार मुंडे मोहिंदर सिंह,प्यारे लाल गुप्ता, व बहुत से साथी मौजूद रहे।

Comments