Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में अधिकारी और तेजी लाएं सीईओ-डॉ. किरण सिंह

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at June 6, 2025 Tags: , , , , ,

-सीईओ ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति जानने को लेकर की बैठक

-राजाखेड़ी में सामान्य चौपाल का निर्माण और बाबरपुर में वाल्मीकि चौपाल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण

-हड़ताडी में बनाई जा रही है व्यायाम शाला

BOL PANIPAT , 6 जून। पानीपत ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं द्वार किए जा रहे विकास कार्यों  की प्रगति जानने को लेकर जिला परिषद सीईओ डॉक्टर किरण सिंह ने शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में पंचायत एवं विकास अधिकारी बीडीपीओ, एसडीओ , प्रोग्राम अधिकारी के साथ बैठक कर  विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
  जिला परिषद सीईओ ने कहा कि विकास कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो निश्चित समय अवधि में कार्य को पूरा करने का प्रयास करें व इन कार्यों में और तेजी लाएं। सीईओ ने बताया कि हड़ताडी गांव में बनाई जा रही व्यायामशाला, बिंझौल में पार्क व स्टैचू, काबडी गांव में पीएससी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
  उन्होंने बताया कि बबैल गांव में बनने वाले नाले का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उगा्र खेड़ी गांव में प्रजापत चौपाल का निर्माण कार्य 30 प्रतिशत हो चुका है। जाटल गांव में गली का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। राजाखेड़ी में सामान्य चौपाल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है व बाबरपुर में वाल्मीकि चौपाल का कार्य भी पूर्ण होने के करीब है।
  उन्होंने सीएम अनाउंसमेंट,एचआरडीफ, सांसद निधि, जिला परिषद वर्क ,ब्लॉक समिति वर्क पंचायत वर्क, ई लाइब्रेरी जिम, वीएएनजीवाई, एसएजीवाई  की भी वर्तमान प्रगति जानी। इस मौके पर डीडीपीओ राजेश शर्मा, बीडीपीओ शक्ति, जिला परिषद के कार्यकारी अभियंता अवनेंद्र, एसडीओ, सीडीओ नीरज,परमजीत राठी, पीओ रणसिंह वर्मा, पीओ कुलदीप, राजेश संधू आदि मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply