Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में अधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजगता से कार्य करना चाहिए: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 19, 2025 Tags: , , , ,

-समर्पण भाव से किये गए कार्य में निश्चित रूप से मिलती सफलता
शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 96 समस्याएं, अतिरिक्त -उपायुक्त ने कहा निश्चित समय अवधि में होगा हर समस्या का समाधान
-समाधान शिविर में बिजली, पुलिस, पैंशन, क्रीड से जुड़ी समस्याएं पहुंची

BOL PANIPAT , 19 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह प्रदेश को विकास के क्षेत्र में नई पहचान प्रदान कर रहे है। प्रदेश के प्रति उनके समर्पण भाव ने लोगों में देश के प्रति राष्ट्रीयता की भावना में बढ़ोतरी की है। उनकी दूरगामी सोच से प्रदेश खुशहाली की तरफ निरंतर रूप से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
बुधवार को जिला सचिवालय में नियमित रूप से आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने कहा कि समाधान शिविर में पहुंचने वाली समस्याओं का निदान अधिकारी समर्पण भाव से करें।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि श्रद्घा और समर्पण से किये गए कार्य से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। समाधान शिविर एक प्रकार से साधना और संवाद का संदेश देते है। अधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजगता से कार्य करना चाहिए। नैतिकता को साथ लेकर लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हमें समस्या जीत की पद्घति पर आगे बढ़ कर जिले के लोगों के लिए पहचान कायम करनी है। यह तभी संभव हो पायेगा जब हम समन्वय स्थापित करके समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे।
     प्रार्थी अकाश वासी काबड़ी ने प्रशासन से बिजली मीटर लगवाने की अर्जी दी। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारी मीटर को ठीक करवाने के लिए लेकर गए थे लेकिन अभी तक उन्हें मीटर उपलब्ध नहीं हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बिजली विभाग के एसई को जांच करने के निर्देश दिए।
प्रार्थी ईश्वर वासी भालसी ने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वे बीपीएल कार्ड धारक है। उनका कच्चा मकान है। स्थिति कमजोर होने के कारण वे मकान बनवाने में असमर्थ है। उन्होंने प्रशासन से सहयोग की अपील की।    
एक अन्य मामले में भी टेक राम वासी अदियाना ने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने का अनुरोध किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला परिषद के सीईओ को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी वेद सिंह वासी बलाना ने प्रशासन से अनुरोध किया कि करीब सौ मीटर तक सडक़  के दोनों किनारे टाइलों को लगाया गया था। अब स्थिति यह है कि सडक़ टूटने लगी है। साथ के नाले में भी रूकावट आ रही है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को जांच के आदेश दिए।
प्रार्थी बिजेंद्र वासी भंडारी ने प्रशासन से प्रार्थना की कि मेरी बहन ज्योति को अपनी बेटी अपना धन की स्कीम का लाभ मिला था। जिसका चैक सैंटल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगाया था। बैंक द्वारा सही समय पर चैक क्लिर नहीं किया गया। जिसके कारण उन्हें स्कीम का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने प्रशासन से दूसरा चैक दिलवाने की प्रार्थना की। अतिरिक्त उपायुक्त ने पीओडब्लयूसीडी को जांच के निर्देश दिए।
एक अन्य मामले में प्रार्थी जमील अख्तर वासी महावीर कॉलोनी ने प्रशासन से आयुष्मान कार्ड अपडेट करवाने के लिए प्रार्थना की। अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएमसी को जांच के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में प्रार्थी टेक राम वासी नलवा कॉलोनी  ने प्रशासन से हैप्पी कार्ड बनवाने की प्रार्थना की। अतिरिक्त उपायुक्त ने जीएम रोडवेज को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      इस मौके पर निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय कुमार, एमडी शुगरमील मनदीप, सीएमओ जंयत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, डीएसपी सतीश वत्स, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सवित पान्नूू,पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, एसडीओ एचएसवीपी सूबे सिंह, ईएसआई डॉ.सिमरन, बिजली बोर्ड के एक्शन सुरेश हुडडा, माइनिंग विभाग अकाउंटेंट अरविंद कुमारी, एचआईडीसी प्रबंधक कुश, कृषि विभाग उपनिदेशक आत्माराम गोदारा, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, पशुपालन विभाग के एसडीओ श्री भगवान, खेल प्रशिक्षक सुष्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, जोगेन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments