होली त्यौहार पर आप उन लोगों को माफ कर दें जिनसे आप नाराज हैं : शिल्पा परुथी
BOL PANIPAT : होली त्यौहार को लेकर पीसीसी अकादमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया पीसीसी अकादमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा होली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जो आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है परंतु आजकल की कुछ युवा पीढ़ी इस त्यौहार को गलत तरीके से मनाते हैं शिल्पा परुथी ने कहा होली त्यौहार पर आप उन लोगों को माफ कर दें जिनसेआप नाराज हैं और गुलाल लगाकर भाईचारे को कायम करें यह त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ाता है राजीव परुथी ने सभी बच्चों से अपील की आप गुलाल का ही इस्तेमाल करें परंतु आजकल कुछ लोग इस त्यौहार को गलत तरीके से मनाकर समाज में बुराई फैलाने का काम करते हैं राजीव परुथी ने कहा कुछ लोग अंडों का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है कुछ बाइक या बुलेट के साइलेंसरों की आवाज को तेज करके पटाखे बजाने का काम करते हैं कुछ लोगों के लिए दुश्मनी निकालने का दिन भी माना जाता है कुछ लोग इस दिन अपनी दुश्मनी निकालने का काम करते हैं जिससे वह पहचाना ना जाए राजीव परुथी ने पानीपत के सभी युवाओं एवं प्रदेश की जनता को अपील की इस त्यौहार को सादगी से मनाए ऐसे पदार्थ का इस्तेमाल न करें जिससे आपके आंखों की रोशनी जाने का खतरा बन जाए इंसान अपनी सुंदरता के लिए कितना खर्च करता है इस सुंदरता को वह इस दिन गंदे पदार्थ लगाकर खराब कर देता है इस मौके पर सभी बच्चों ने शपथ ली कि वह गुलाल का ही इस्तेमाल करेंगे एवं आपसी भाईचारे को बढ़ाएंगे इस मौके पर सिमरन, अंजलि, आयुषी,शिवालिका, कुशल, ऋषिका, रिया, ज्योति, प्रणव आदि मौजूद रहे
Comments