Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


शिविर के पाँचवें दिन स्वयं सेवकों ने चलाया महाविद्यालय परिसर में सफ़ाई अभियान.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 24, 2024 Tags: , , , , ,

⁃ परिश्रम करने से मन ना चुराएँ विद्यार्थी- डॉ. मनीषा

BOL PANIPAT – रविवार 24 मार्च 2024, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई द्वारा “विकसित भारत @2047 : युवाओं की आवाज” विषय पर गांव नंगालखेड़ी में लगाए जा रहे सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत योगाभ्यास से हुई। स्वयंसेवकों ने प्राणायाम एवं योगासनों का अभ्यास किया।
प्रातः कालीन सत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के पार्क, स्टोर रूम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स व महाविद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में सफाई की। सभी विद्यार्थियों को 10 विभिन्न टीमों में बांटा गया और उन्होंने अलग-अलग जगह पर सफाई की। इसके साथ-साथ
विद्यार्थियों में आपसी सहयोग की भावना को उजागर करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे रस्साकशी, क्रिकेट, बैडमिंटन इत्यादि करवाई गईं।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने बताया कि सांयकालीन सत्र में विद्यार्थियों को लघु प्रेरक फ़िल्म ’12वीं फेल’ दिखाई गई। इससे उन्होंने मुश्किल से मुश्किल समय में भी हिम्मत न हारने की शिक्षा प्राप्त की।
डॉ. मनीषा डुडेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आप सभी ने बारहवीं फ़ेल फ़िल्म में मुख्य कलाकार को जी तोड़ मेहनत करते हुए दिखा है वैसे ही आप सभी को भी मेहनत करनी चाहिए और परिश्रम से किभी भी मन नहीं चुराना चाहिए।
प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा सहित समस्त एन एस एस टीम को कैंप के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Comments