Wednesday, April 16, 2025
Newspaper and Magzine


अंतिम दिन निगम पार्षद के लिए 72 व मेयर पद के लिए अंतिम दिन 4 ने किए नामांकन पत्र दाखिल.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 27, 2025 Tags: , , , , , ,

127 पार्षद के लिए व 6 उम्मीदवार मेयर का चुनाव करेंगे फाइट

-निगम मेयर व निगम पार्षद का चुनाव निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण और पारदर्शिता पूर्वक करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार- निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश

-प्रत्याशी आचार संहिता का रखें विशेष ध्यान

BOL PANIPAT, 27 फरवरी।निर्वाचन अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मार्च को होने वाले निगम पार्षद व मेयर के चुनाव को लेकर गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में काफी तेजी दिखाई दी । पार्षद व मेयर पद के प्रत्याशी उमंग व उत्साह के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। समय से पूर्व ही बहुत से प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंच गए थे।
निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि सभी 26 वार्डों में गुरुवार को 72 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अंतिम दिन तक नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या अब 127 हो गई है। वही 4 उम्मीदवारों ने मेयर के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उनकी संख्या अब कुल 6 हो गई है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्षद के लिए गुरुवार को वार्ड नंबर 1 से 3 वार्ड नंबर 2 से 2 वार्ड नंबर 3 से 1 वार्ड नंबर से कोई नामांकन नहीं हुआ।
वार्ड नंबर 5 से 2 वार्ड नंबर 6 से 2 वार्ड नंबर 7 से 1 वार्ड नंबर 8 से कोई नामांकन नहीं हुआ।
वार्ड नंबर 9 से 3 वार्ड नंबर 10 से 3 वार्ड नंबर 11 से 1 वार्ड नंबर 12 से 2 वार्ड नंबर 13 से 6 ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 14 व 15 से 3=3 वार्ड नंबर वार्ड नंबर 16 से 10 वार्ड नंबर 17 से 2 व वार्ड नंबर 18 से कोई नामांकन नहीं आया।

वार्ड 19 व 20 से 1-1ने नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि वार्ड 21 से 2 वार्ड नंबर 22 से 7 वार्ड नंबर 23 से 4 वार्ड नंबर 24 से 5 वार्ड नंबर 25 व 26 से 2-2 ने पार्षद के लिए अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किया। मेयर के लिए गुरुवार को 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Comments