Friday, October 17, 2025
Newspaper and Magzine


नशामुक्त युवा ही मजबूत समाज और समृद्ध देश का निर्माण कर सकता है : डॉ. किरण मदान

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at October 16, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : हरियाणा सरकार के ‘नशा मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत आई. बी. महाविद्यालय, पानीपत के ‘यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब’ की तरफ से ‘भाषण प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ड्रग्स एवं तम्बाकू निषेध विषय पर विद्यार्थियों ने प्रभावशाली भाषण दिए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने अपने संबोधन में बताया कि नशा कमियों को छुपाने का एक तरीका मात्र है। नशा से किसी का भी दुःख दर्द कम नहीं होता बल्कि नशा धीरे-धीरे उस व्यक्ति को समाप्त कर देता है | साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आहवान किया | महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. किरण मदान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन का नाश कर देता है। शुरू में फैशन के तौर पर किया गया नशा अंततः आपके जीवन की बलि ले लेता है। नशामुक्त युवा ही मजबूत समाज और समृद्ध देश का निर्माण कर सकता है। ‘यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब’ के संयोजक अजयपाल ने कहा कि इस क्लब  का उद्देश्य ही युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करना है। हम समय – समय पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने हेतु इस तरह के कार्यक्रम करवाते हैं। विद्यार्थियों ने नशे के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए इससे दूर रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा  विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. निर्मला, डॉ. नरवीर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई |  मंच का संचालन सोनिया विरमानी के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने क्लब के सदस्य राहुल तथा अजय कुमार ने  विशेष योगदान दिया | इस अवसर पर निशा गुप्ता, बिमला एवं विष्णु आदि उपस्थित रहे | 

Comments


Leave a Reply