बापौली तहसील के गावों की 522 एकड़ भूमि के लिए 4 मई को होगी खुली बोली
BOL PANIPAT : पानीपत, 2 मई। एसडीएम समालखा अमित कुमार ने बताया कि बापौली तहसील के गांव धनसौली, नंगला और तामशाबाद की 522 एकड़ भूमि को एक वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जाएगा। जिसकी खुली बोली 4 मई को एसडीएम समालखा के कार्यालय में प्रात:10.30 बजे की जाएगी। जिसमें 10 प्लाट लगभग 50 एकड़ के बनाए गए थे, जिसमें से 6 प्लाटों को विगत 27 अप्रैल को खुली बोली कर छोड़ा गया। बकाया 4 प्लाटों की बोली का आयोजन किया जाना है। भूमि पट्टे पर लेने के ईच्छुक व्यक्ति इस बोली की शर्ते एसडीएम समालखा व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बापौली, समालखा व सनौली के कार्योलयों के नोटिस बोर्डो तथा वैबसाईट पानीपतडॉटजीओवीडॉटइन पर भी देख सकते हैं।
Comments