पानीपत के तीरंदाजों का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टीम में चयन.
BOL PANIPAT : एनवी आर्चरी अकादमी के दो प्रतिभाशाली तीरंदाज हर्षित और सितांशु का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी आर्चरी टीम के लिए किया गया है। यह चयन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज आर्चरी ट्रायल के दौरान हुआ, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉयज़ कम्पाउंड राउंड में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

इस उपलब्धि पर जिला आर्चरी कोच नागेश्वर वशिष्ठ ने कहा, “यह पानीपत जिले के लिए बेहद गर्व की बात है। हमारे युवा खिलाड़ी लगातार मेहनत और अनुशासन के साथ अभ्यास कर रहे हैं। हर्षित और सितांशु ने यह साबित कर दिया है कि अगर लगन और सही मार्गदर्शन मिले, तो छोटे शहरों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।” दोनों खिलाड़ी वर्तमान में (एनवी आर्चरी अकादमी) में अभ्यास कर रहे हैं। कोच नागेश्वर ने बताया कि अकादमी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में और भी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम का हर खिलाड़ी मेहनती है और आने वाले समय में पानीपत से कई और नाम ऑल इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर देखने को मिलेंगे।
Comments