अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस पर वेस्ट बंगाल से पापिया दत्ता की पेंटिंग रही प्रथम
BOL PANIPAT : अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के अवसर पर पानीपत की “यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन” संस्था द्वारा राष्ट्रीय ललित कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न भारतीय कलाकारों की अनोखी चित्रकारी को एक मंच प्रदान किया गया। देखा जाए तो, सोशल मीडिया के इस युग में हर कोई अपनी नवीन पहचान बनाना चाहता है, जिसके लिए वह डिजिटल मीडिया का चयन करता है। आज 21वीं सदी के न्यू मीडिया युग में एक कलाकार को नवीन पहचान व नया प्लेटफॉर्म दिलाने का काम पानीपत की संस्था “यूनिवर्स ऑफ आर्ट” फाउंडेशन बखूबी कर रही है। राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 23 राज्यों के कलाकारों ने इसमें भाग लिया। वेस्ट बंगाल, राजस्थान, केरला, मुर्शिदाबाद, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, इंदौर, कर्नाटक, बिहार, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, पंजाब, असम, तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, आगरा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश से 150 चित्रकारियां ऑनलाइन माध्यम से प्रदर्शित हुई।

महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल व उत्तर प्रदेश से लगभग 81 पेंटिंग्स बतौर फेसबुक के माध्यम से प्रदर्शित की गई। वेस्ट बंगाल से 52 कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से अपना सहयोग दिया। सभी की पेंटिंग्स अलग-अलग थीम व विषयों पर आधारित थी। साथ ही कलाकारों ने अपनी रूचिनुसार माध्यम व साइज का चयन किया। “यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन” द्वारा सभी कलाकारों का काम अलग-अलग वेबसाइट्स पर प्रदर्शित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। वहीं विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

प्रदर्शनी में वेस्ट बंगाल से पापिया दत्ता द्वारा बनाई गई लैंडस्केप पेंटिंग प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर राजस्थान से राजेंद्र मेहता की इंडियन हेरिटेज पर आधारित वाराणसी (टाइटल) पेंटिंग रही। वहीं तृतीय स्थान मौमिता बनर्जी पाॅल (वेस्ट बंगाल)ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त पांच बेस्ट पेंटिंग्स वर्क को मेडल और सर्टिफिकेट देकर काॅनसोलेशन प्राइज से नवाजा गया। वहीं टेलेंटिला फाउंडेशन की निदेशक अनुराधा खरे ने जजमेंट में मुख्य भूमिका अदा की। वहीं “यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन” की फाउंडर डायरेक्टर कीर्ति गाबा ने सभी आर्टिस्ट्स का आभार व्यक्त किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही मदर्स डे के शुभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी की घोषणा की और कहा कि “यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन” फ्यूचर आर्टिस्ट्स को इसी तरह आगे भी नया मंच प्रदान करता रहेगा।

Comments