Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


आयुष विभाग के शिविर में रोगियों ने कराया नि:शुल्क इलाज

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 1, 2023 Tags: , , , , , , ,

हरियाणा सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा गम्भीर उपायुक्त

BOL PANIPAT ,1 सितम्बर। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत ददलाना के राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग की तरफ से आयोजित किए गए चिकित्सा शिविर का अवलोकन करते हुए उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर हमें बहुत सी सावधानियां बरतनी की आवश्यकता है। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। डॉक्टरों से लेकर दवाओं तक सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए व बीमार होने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर इलाज लेना चाहिए।
उपायुक्त  ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत विस्तार किया है।  अनेक दवाईया है  जो कम मूल्य में उपलब्ध हो जाती है। उपायुक्त ने कहा कि रोगियों का इलाज कराना सरकार की प्राथमिकता है ।लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। शिविर में रोगियों की जांच के साथ साथ उन्हें विभिन्न बीमारियों के प्रति भी जागरूक भी किया गया।
      उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया की आयुष विभाग के शिविर में 150 के करीब सुगर,एनीमिया, खासी,जुखाम,के मामले आए। नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई। शिविर में डॉक्टरों ने अनेक बीमारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।

Comments