Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


बॉटनिकल गार्डन में इको क्लब के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 2, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के बॉटनिकल गार्डन में इको क्लब के अंतर्गत आज एक दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए। महाविद्यालय में लम्बे समय से इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर दलजीत कुमार, डॉ तकदीर सिंह, माली अनिल कुमार व इको क्लब के पर्यावरण प्रहरियों के साथ श्रमदान व पौधे रोपित कर बॉटनिकल गार्डन बनाने में लगे हुए है।

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज मास्टर नरेश रँगा द्वारा लाए पौधों को प्राचार्या मैडम संजू अबरोल के सहयोग से बॉटनिकल गार्डन में लगवाया गया। बॉटनिकल गार्डन में आज कपूरी तुलसी, मीठी तुलसी, अनार, दाल मोठ, पहाड़ी पापड़ी, मोरपंखी, केला, अंगूर की बेल, नीम सहित दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए।

प्राचार्या मैडम संजू अबरोल ने कहा कि प्रकृति जीवनदायिनी है दिन प्रतिदिन वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है हम सब के पौधारोपण के सामुहिक प्रयास ही आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा दे सकते हैं।इसके साथ ही प्राचार्या संजू अबरोल ने प्रोफेसर दलजीत कुमार के लगातार निःस्वार्थ भाव से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।इस दौरान मास्टर नरेश रँगा,डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, रितेश माली मौजूद रहे।

Comments