वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा ” मेरा गांव, मेरा देश “में एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन
BOL PANIPAT : आई .बी . स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग द्वारा “मेरा गांव मेरा देश” में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ,कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा, प्रो.अजय पाल, प्रो.माधवी व डॉ ज्योति गहलोत ने शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भ्रमण के अंतर्गत 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजन में भागीदारी लेने के लिए प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के छात्रों के लिए बेहद सहायक है इन गतिविधियों में जो संदेश मिलता है वह हमारी जिंदगी में बदलाव ला सकते है, हमारी सोच बड़ी बना सकते है। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ उन्हें हरियाणा की संस्कृति से अवगत करवाना भी है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि अगर हमें अपना संपूर्ण विकास करना है तो शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भी योगदान करना होगा। शिक्षण भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है नए स्थानों पर घूमने से न सिर्फ ज्ञान की वृद्धि होती है बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को तंदुरुस्त बनाती है। सर्वप्रथम विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ विद्यार्थियों ने भ्रमण क्षेत्र में प्रवेश किया। यहाँ पर ऊंट की सवारी, लोक नृत्य, नौका विहार, जिप लाइनिंग और कठपुतली शो का आनंद लिया गया। यहां विद्यार्थियों के द्वारा मेहंदी की कला का आनंद लिया गया। इस भ्रमण को सफल बनाने में राजेश, रूहानी, साक्षी, रितिका , करुणा, निशा, रीना, रुचिका , मनीत, आकांक्षा, जागृति , निशा गोयल, आंचल, हिमानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments