मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर पंचप्रण की शपथ दिलवाई।
BOL PANIPAT , 14 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और पौधारोपण कर पंचप्रण की शपथ भी दिलवाई।
उन्होंने बताया कि एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल गांव काबड़ी, एसडीएम समालखा गांव नरायणा, सीटीएम राजेश सोनी गांव सनौली खुर्द, एमडी शुगर मील अजय चौपड़ा गांव इसराना, जी एम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा गांव मतरौली, डीएसपी सुरेश सैनी गांव नामुंडा, डीडीपीओ सुमित चौधरी गांव आसन कलां, डीआरओ राजकुमार भौरिया गांव बांध, एक्ससीएन पीआर प्रदीप गांव बबैल, तहसीलदार मडलौडा अजय सैनी गांव ऊंटला, तहसीलदार पानीपत वीरेन्द्र गिल गांव नांगल खेड़ी, नायब तहसीलदार बापौली कैलाश गांव जलमाना, नायब तहसीलदार इसराना सौरभ गांव चमराड़ा, नायब तहसीलदार मडलौडा अनिल कुमार गांव बाल जाटान, नायब तहसीलदार पानीपत बलवान सिंह गांव बापौली, नायब तहसीलदार समालखा राहुल राठी गांव छदिया यूसूफपुर, बीडीपीओ समालखा नितिन यादव गांव किवाना, बीडीपीओ पानीपत कुमारी ऋतु लाठर गांव कुण्डला पत्थरगढ़, एसडीओ पीआर मडलौडा धर्मबीर गांव उरलाना खुर्द, एसडीओ पी आर सनौली खुर्द राजेन्द्र गांव अदमी, एसडीओ पीआर समालखा सत्य प्रकाश ने गांव माण्डी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।
Comments