Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


एनवी आर्चरी एकेडमी के खिलाड़ियों ने हरियाणा स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में जीते चार पदक

By LALIT SHARMA , in SPORTS , at April 13, 2025 Tags: , , ,

-अयु ने दो गोल्ड और हरित ने दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए, पानीपत जिला कोच नागेश्वर वशिष्ट ने दी बधाई

BOL PANIPAT : हरियाणा राज्य बालक तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 10 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक भिवानी जिले के गांव संगा में किया गया, जिसमें पूरे राज्य से विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पानीपत की एनवी आर्चरी एकेडमी के दो होनहार खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक जीतकर जिला और एकेडमी का नाम रोशन किया। श्री चैतन्य स्कूल के छात्र अयु ने अंडर-10 कंपाउंड राउंड में दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि पाइट  एनएफएल स्कूल के छात्र हरित ने अंडर-10 रिकर्व राउंड में दो रजत पदक हासिल किए। इस मौके पर उपस्थित पानीपत जिला आर्चरी कोच नागेश्वर वशिष्ठ ने कहा कि “मैं इन दोनों छात्रों को करीब से जानता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि ये आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर भी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे।” अयु के पिता अभिषेक ने कहा कि “यह हमारे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है और हम अयु को हर संभव सहयोग देते रहेंगे।” वहीं हरित के पिता  सत्यवान  ने कहा कि “हरित की मेहनत रंग लाई है, और हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।” एनवी आर्चरी एकेडमी की इस सफलता ने सभी युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Comments


Leave a Reply