पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 5 युवकों को अवैध शराब सहित किया काबू ।
BOL PANIPAT :12 जनवरी 2022, शराब तस्करों व खुर्दो पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानो पर दंबिस दे 5 युवकों को अवैध शराब सहित किया काबू । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा वशिष्ट ने बताया की पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्ग दर्शन में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ व शराब तस्करी की वारदातों पर अकुंश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मंगलवार साय अलग-अलग स्थानों पर दंबिस दे 5 युवकों को अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी व देशी शराब की कुल 107 बौतल बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
थाना औधोगिक सैक्टर-29 पुलिस की टीम ने मंगलवार साय गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देते हुए पसीना खुर्द में स्कूल के पास से पवन पुत्र रोहताश निवासी रभड़ा सोनीपत को 25 बोतल 4 अध्धे व 36 पव्वे देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित काबू किया। इसी प्रकार थाना चांदनी बाग क्षेत्र में तैनात पुलिस की इआरवी (डॉयल 112) गाड़ी पर तैनात ईएसआई रामदिया ने टीम के साथ सनौली रोड पर कृष्णा पेट्रोल पंप के पास से एक्टीवा सवार रिंकू पुत्र सुभाष निवासी निम्बरी को 11 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग व 23 बोतल देसी शराब मार्का रसीला संतरा अवैध शराब सहित काबू किया।
इसी प्रकार थाना सैक्टर- 13/17 पुलिस की टीम ने नूरवाला अड्डे के पास वाहनों की चैकिग के दौरान बाइक सवार तुषार पुत्र गौरी शंकर निवासी नूरवाला को 6 बोतल 12 अध्धे देसी शराब व 1 बोतल अंग्रेजी शराब सहित काबू किया। आरोपित आस पास की कॉलोनियों ने शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए जा रहा था।
इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस की टीम ने मंगलवार साय गांव किवाना से चुलकाना मोड़ पर फिरनी के पास से रमन पुत्र सुभाष निवासी किवाना को 13 बोतल 12 अध्धे व 12 पव्वे देसी शराब सहित काबू किया। इसी प्रकार बोहली चोकी पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान रिफाईनरी के पास से विक्रम पुत्र जगबीर निवासी बोहली को अवैध 2 लीटर कच्ची शराब सहित काबू किया।
आरोपियों से बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस द्वारा संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा वशिष्ट ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मादक पदार्थ व शराब की अवैध तस्करी समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है।
ऐसी गैर कानूनी गतिविधियां करने वालों कि सुचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments