Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


Power Point Presentation प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 27, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिकी विज्ञान के तत्वावधान में Power Point Presentation प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता का विषय “Conserve Energy, Conserve Life” रहा | प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण मानवता के सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक होना चाहिए | पृथ्वी पर जीवन के संतुलन को बनाए रखने में संरक्षण एक महत्वपूर्ण कारक है इसलिए मानव जीवन के निरंतर अस्तित्व के लिए संरक्षण आवश्यक है | इसके अलावा, ऊर्जा संरक्षण सतत विकास को बढ़ावा देता है | आज की दुनिया को ज़्यादा महत्वपूर्ण संसाधनों की ज़रूरत है। इनमें से ऊर्जा सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों में से एक है, इसलिए कई कारणों से ऊर्जा बचाना ज़रूरी है, जिसका असर हमारे पर्यावरण और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ता है। ऊर्जा की बचत का मतलब है कम ऊर्जा का उपयोग करना या ऊर्जा का कुशलतापूर्वक उपभोग करना। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले बच्चों के लिए सफलता के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं | उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की |

भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया ने कहा कि हमें ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का इस्तेमाल करना चाहिए  जो पर्यावरण और हमारे भविष्य के लिए हितकर हैं। ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोगैस इत्यादि हैं। हर व्यक्ति की यही सोच होनी चाहिए कि ऊर्जा को बचाना है, यदि आज हमने इस विषय को गंभीरता से न लिया तो आगामी परिणाम दुष्कर होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर आती है और अन्य विद्यार्थी भी उससे प्रेरणा लेते हैं |

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एंजेल, द्वितीय स्नेहा व तृतीय खुशी, पारुल  का रहा | इस अवसर पर प्रो. सोनिया, उपप्राचार्या डॉ. किरण मदान, प्रो. भावना आदि उपस्थित रहे |

Comments