Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


हर नागरिक को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता: सामाजिक न्याय सशिक्तकरण अनूसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी  

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 24, 2025 Tags: , , , , , ,

-मंत्री ने जिला सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी 13 लोगों की शिकायतें

-अधिकारियों को शिकायतों के समाधान को लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

-समिति के 13 सूत्ररीय एजेंडे पर कि गंभीरता से कार्यवाही

-उपायुक्त ने बुका देकर मंत्री का अभिनन्दन किया

BOL PANIPAT , 24 मार्च। सामाजिक न्याय सशिक्तकरण अनूसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जिला सचिवालय में सोमवार को जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में सुनवाई करते हुए कहा कि हर नागरिक को न्याय दिलवाना सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसमें रूचि लें व कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निदान करें। उन्होंने अधिकारियों को बैठक में कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। समिति की बैठक के बाद उन्होंने जिले के कुछ जरूरतमंद लोगों की समस्याएं भी सुनी व अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने मंत्री का बुके देकर स्वागत व अभिनन्द किया व हर समस्या का तत्काल समाधान करने का आश्वासन मंत्री को दिया।
जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में विभिन्न प्रकार की 13 सूत्रीय एजेण्डें पर एक-एक करके मंत्री ने संज्ञान लिया। 1 शिक ायत टीडीआई सैक्टर 38-39 जीटी रोड़ से संबंधित रही । यह शिकायत पिछली बैठक की लम्बित  थी। इस पर सुनवाई करते हुए अगली बैठक के लिए  इसे लंबित रखा गया।
     2 शिकायत ऋषिपाल वासी डाडौला की थी। यह भी पिछली बैठक  की लम्बित शिकायत थी। इसे भी अगली बैठक के लिए पेंडिंग रखा गया। 3 शिकायत डॉ. सुदेश वासी संजय कॉलोनी द्वारा पुलिस से सम्बंधित थी। यह शिकायत भी पिछली बैठक की लम्बित समस्या थी। इस पर सुनवाई करते हुए इसे निरस्त कर दिया गया। 4 शिकायत बिजेन्द्र वासी राजाखेड़ी ने रखी। यह भी पिछली बैठक की लम्बित समस्या थी। इसे एसआईटी को भेजने के निर्देश दिए व रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया। 5वी शिकायत अभिषेक वासी काबड़ी रोड़ वार्ड नम्बर 24 द्वारा दी गई थी जोकि पिछली बैठक की लम्बित शिकायत थी इसे निरस्त कर दिया गया।
6 शिकायत राज नगर सुधार मण्डल द्वारा रखी गई थी। यह भी पिछली बैठक की लम्बित शिकायत थी इसे सुनवाई के बाद  खारिज कर दिया गया। 7वीं ं शिकायत दलबीर सिंह वासी सैक्टर-8 द्वारा दी गई थी जोकि पिछली बैठक की लम्बित शिकायत थी। इसे भी सुनवाई के बाद पेंडिंग रखा गया।
      8 वीं शिकायत विनित खन्ना वासी कृष्णपुरा द्वारा रखी गई थी। यह नई समस्या थी इसमें भूमि का कब्जा मार्केट कमेटी द्वारा प्रार्थी को दिया जाना था। परन्तु इस मामले में समस्या यह है कि इस भूमि पर सडक़ बनी हुई है जिसका उपयोग आमजन द्वारा किया जा रहा है। इस भूमि पर एक अण्डर पास भी सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। प्रार्थी ने उक्त भूमि का विभाग द्वारा अधिगृहत कर व इसका मुआवजा देने की मांग की। इस समस्या की सुनवाई के बाद इसे पेंडिंग रखा गया व एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      9 वीं शिकायत सुमित वासी मच्छरौली ने की थी। प्रार्थी ने शिकायत की कि एक वाहन ट्रैक्टर को मॉडल टाऊन वासी एक व्यक्ति से 35 हजार प्रति माह के हिसाब से किराए पर लिया व इसका किरायानामा भी एग्रीमेंट के तहत तय किया गया। इसमें प्रार्थी को ना तो कोई किराया दिया और ना ही ट्रैक्टर की वापसी की। उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की। मंत्री ने इस नई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तीन दिन के अन्दर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इस शिकायत को आगामी बैठक के लिए पेंडिंग रखा।
10 वी शिकायत मे प्राथी के न आने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उनकी शिकायत का हल कर दिया गया इस लिए इस शिकायत को फाईल कर दिया गया। शिकायत नम्बर 11 वीं तस्वीर सिंह वासी बिशनस्वरूप कॉलोनी द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर रखी गई। यह नई शिकायत थी। इसे फाईल कर दिया गया व पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शिकायत नम्बर 12 रणधीर सिंह वासी नई अनाज मण्डी समालखा ने बैंक से सम्बंधित समस्या रखी। इस समस्या को भी सुनवाई के बाद पेंडिंग रखा गया। मंत्री ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी इस पर कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को तालमेल बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायत नम्बर 13 में मोहित वासी इसराना ने अमेरिका भेजने से सम्बंधित मामले से मंत्री को अवगत करवाया। इस समस्या को भी मंत्री ने गम्भीरता से सुना व आगामी बैठक के लिए इसे लम्बित रखा। इस मौके पर नव नियुक्त मेयर कोमल सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ïट, केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल के पानीपत प्रतिनिधि गजेन्द्र सलुजा, जिला परिषद चेयरमैन काजल, उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, एसडीएम ब्रहमप्रकाश, एमडी शुगर मिल मनदीप सिंह, निगम अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण,नगाधीश  टीनू पोसवाल के अलावा जिला कष्टï निवारण समिति के सदस्य व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments