रंगोली प्रतियोगिता में राधाकृष्णन सदन ने मारी बाजी
BOL PANIPAT : जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में दीपावली के पावन पर्व पर रंगोली बनाओ, दीया- मोमबत्ती सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता अन्तरसदनीय थी जिसमें चारों सदनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राधाकृष्णन सदन ने प्रथम, टेरेसा सदन ने द्वितीय स्थान हासिल किया, टैगोर सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया ।
कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने कक्षानुसार दीया और मोमबत्ती सजा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसका परिणाम इस प्रकार है ।
कक्षा छठी से यश प्रथम, कक्षा सातवीं से निशिता द्वितीय, तीसरी कक्षा से तन्मय ने तृतीय स्थान हासिल किया । बच्चों ने अपनी-अपनी योग्यता व सामर्थ्यता के अनुसार बहुत सुंदर-सुंदर डिजाइनों में रंगोली व दीया, मोमबत्ती सजाई ।
विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन, डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने विजेता सदन को बधाई देते हुए दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्या रेणुका सभी सदनों का उत्साह वर्धन करते हुए विजयी सदन को बधाई दी और उन्होंने बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी. ए. कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, शिक्षक वर्ग व छात्र वर्ग मौजूद रहे ।
Comments