Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस ने थाना बापौली व थाना सनौली पानीपत के एरिया में निकाला फ्लैग मार्च

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at August 22, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 22 अगस्त 2024, ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा सतीश कुमार (सहायक.कमाण्डेंट) के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में दूसरे दिन पुलिस थाना बापौली व थाना सनौली के थाना प्रभारी से मुलाकात की और थाना क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न अहम जानकारियां हासिल की। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और पुलिस ने साथ मिलकर थाना बापौली व थाना सनौली के गांव बिहोली, शहर मालपुर,बेगमपुर ताहरपुर, आटा,खोजकीपुर कलां,भल्लोर, अधमी, नन्हेडा, जलापुरद्वितीय,सनोली खुर्द,नवादा,धनसोली, कुराड ,जलमाना में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया व थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
श्री सतीश कुमार (सहायक.कमाण्डेंट)ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना, जनता में वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाना व जनता को भयमुक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, लोगों का मनोबल बढ़ाने एवं क्षेत्र में नागरिकों को कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना है। इस अभ्यास के दौरान समालखा डीएसपी नरेंद्र सिंह, थाना बापौली थाना प्रभारी निरीक्षक जाकिर हुसैन, थाना सनौली प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार और 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक छवि राम यादव, निरीक्षक आमिर व 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तथा थाने की पुलिस की टीमों ने भाग लिया।

Comments