ग्रामीण विधायक ढांडा पानीपत नगर निगम में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौन साध कोई नया गुल तो नहीं खिला रहे है: सतपाल राणा
BOL PANIPAT : पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री के प्रधान सचिव रहे सतपाल राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि पानीपत से ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा की पानीपत नगर निगम में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौन साधना कोई नया गुल खिला रही है क्योंकि निगम में जो भी ठेकेदार हो चाहे जेबीएम सफाई कंपनी के ठेकेदार हुडा हो व सभी ठेकेदारों के कहीं ना कहीं कोई कनेक्शन ग्रामीण विधायक से मिलता है। यही बड़ा कारण है हमारा विधायक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौन साध रहा है क्योंकि भ्रष्टाचार पर मौन साधना एक पब्लिक के नुमाइंदे को यह संकेत देता है कि कहीं ना कहीं विधायक उनके रिश्तेदार ठेकेदारों से मिलकर के कुछ गोलमाल कर रहे हैं, यही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौन साधना का मुख्य कारण है।
राणा ने कहा है कि पिछले दिनों नगर निगम की बैठक में जो नौटंकी और बीजेपी पार्षदों का इस्तीफे का दौर चला वह सभी जनता को भ्रमित करने और अपने हित साधने का एक मुख्य कारण था और प्रशासन पर दबाव बनाना था। उन्होंने कहा है कि जिन दोनों पार्षदों ने इस्तीफा दिया उनमें से एक विधायक ग्रामीण के बहुत ही नजदीकी हैं और दोनों पार्षदों का इस्तीफा एक ड्रामा करके प्रशासन पर दबाव बनाना चाहते थे, इनमें से एक पार्षद ने तो रेलवे रोड और पूर्व मेयर के दफ्तर के पास कालोनियां काट रखे हैं,यह पार्षद इस्तीफे का दबाव बनाकर के आपने इन अवैध कॉलोनियों की प्रॉपर्टी आईडी बनाना चाहता था । इसलिए ही इन दोनों पार्षदों ने इस्तीफे का ड्रामा करके प्रशासन पर दबाव बनाना चाहा।अब लगभग 7 दिन,बीत चुके हैं परंतु अभी तक इनके इस्तीफे मंजूर क्यों नहीं किए, क्या यह सिर्फ ड्रामा था, ऐसे में या तो प्रशासन इनके इस्तीफे तत्काल प्रभाव से मंजूर करें नहीं तो पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा जल्दी ही इनके इस्तीफे को लेकर के नगर निगम पर प्रदर्शन करेगा।
राणा ने कहा है कि नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार की जड़ें पानीपत ग्रामीण विधायक और मेयर अवनीत कौर उनके सफेदपोश पिता पूर्व मेयर और निगम के कमिश्नर तक जाती है। इन सभी की जांच सीबीआई या अन्य निष्पक्ष जांच एजेंसी से करवाई जाए,और अगर जांच नहीं होती तो मोर्चा निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करके इनका पोल खोल अभियान चलाएगा क्योंकि पानीपत की जनता इन भ्रष्टाचारियों से तंग आ चुकी है और इस सभी भ्रष्टाचार में ग्रामीण विधायक के रिश्तेदार और अन्य लोग भी शामिल हैं, इसीलिए विधायक जी मौन साध रहे हैं। विधायक ने करोड़ों अरबों का साम्राज्य अपने हलके से लेकर दूसरे प्रदेशों में भी खड़ा किया हुआ है,आने वाले समय में इसकी जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि यह पैसा इतना कहां से आया, उन्होंने नगर निगम में स्वच्छ प्रशासन की मांग की है।

Comments