मुलतानी फिल्म सजा-2 में दिखेंगे गजेंद्र सलूजा
BOL PANIPAT : 10 मार्च 2025, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रतिनिधि और पानीपत के जाने माने भाजपा नेता गजेंद्र सलूजा मुल्तानी फिल्म सजा-2 में बिल्डर की भूमिका में दिखाई देंगे । लैय्या बिरादरी के लाल गजेन्द्र सलूजा एक कलाकार भी हैं और उन्होंने अपने स्टीक अभिनय को पानीपत में बनी मुल्तानी फिल्म सजा-2 में भी दिखाया है । फिल्म के युवा निर्देशक देव वर्मा ने बताया की गजेंद्र सलूजा ने फिल्म सजा-2 में बहुत अच्छा अभिनय किया है और उनका रोल बहुत ही सहज रहा है । शांत स्वभाव और मनभावन सूरत वाले गजेंद्र सलूजा इस फिल्म में बिल्डर के रूप में बहुत जचे हैं और लगता ही नहीं कि वे एक्टिंग कर रहे है, उन्होंने बहुत ही वास्तविक भूमिका अदा की है । फिल्म के लेखक व निर्माता कमल नयन वर्मा ने बताया कि जब रोल के बारे में गजेन्द्र को बताया गया तो वह एक दम से तैयार हो गए और समय से पहले ही शूटिंग स्थल पर पहुंच गये । उन्होंने अपने रोल की शूटिंग के समय बिल्कुल भी समय खराब नहीं किया बल्कि दो तीन रिटेक में ही शाॅट ओके हो गया । फिल्म में अन्य स्थानीय मुलतानी कलाकारों को भी लिया गया है । मुलतानी बोली की फिल्म सजा को लोगों ने बहुत पसन्द किया और अब इसका अगला भाग सजा-2 बनाया जा रहा है । इस फिल्म की एडीटिंग चल रही है ।
इस फिल्म की कहानी और पटकथा कमल नयन वर्मा ने स्वयं लिखी है । संवाद इतने संवेदनशील हैं कि दर्शकों को रुला देंगे । यह फिल्म वैसाखी पर रिलीज की जाएगी और इसे यू-टयूब चैनल मुलतानी बोली के अलावा बड़े पर्दे पर भी दिखाया जाएगा । इस फिल्म में कमल नयन वर्मा, तरूण मेहता, पूजा सहगल, मोहित मेहता, प्रिया खुराना, नमिता, नरेन्द्र गर्ग, जगदीश चोपड़ा, दीपक कपूर, वेद बांगा, गजेन्द्र सलूजा, सोनिया वर्मा, कविता बतरा, महेन्द्र बजाज, नीरज सोनी, टोपन दास वर्मा, टेक चन्द सोनी, सिम्मी भल्ला, निमिता राघव, लील कमल, रमेश सम्मी, लक्ष्मी मल्होत्रा, शीला रानी, दीपिका और बाल कलाकार ओनिश सहगल, तुषार वर्मा और आरवी चोपड़ा ने अभिनय किया है ।
Comments