पाइट में साक्षी मलिक ने वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया. विजेताओं को पहनाया मेडल.
ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा, अपनी दिनचर्या में खेलों को शामिल करें
BOL PANIPAT : समालखा : ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हमें स्कूल टाइम से ही खेलों में भाग लेना चाहिए। अपनी दिनचर्या में सभी को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए। आप सुबह सैर पर जाएं, शारीरिक अभ्यास करें, किसी स्पोर्ट्स में भाग लें। इससे आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। साक्षी मलिक यहां पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी में दो दिवसीय 19वें वार्षिक एथलीट मीट के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं। उनके साथ अर्जुन अवार्डी उनके पति सत्यव्रत कादियान भी मौजूद रहे।
साक्षी मलिक ने खेल उत्सव में भाग ले रहे खिलाड़ियों से कहा कि ओलिंपिक में पचास प्रतिशत मेडल हरियाणवी लेकर आते हैं। हमें इस परंपरा को आगे बढ़ाए रखना है। यह काम युवा ही कर सकते हैं। उन्होंने खुद स्कूल टाइम में खेल प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दिया था। जिन बच्चों को खेलों में ही अपना करिअर बनाना है, उन्हें शुरू से ही अपने खेल पर फोकस करना चाहिए। अपने खान-पान पर ध्यान दें। अभ्यास करना न छोड़ें। अनुशासन में रहें। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि खेल हमें जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाते हैं। हार और जीत मायने नहीं रखती, मायने रखता है आपका हौसला। एक बार जिस रास्ते पर चल पड़ें, मंजिल पर पहुंचकर ही रूकें। खेलों में करिअर की अपार संभावनाएं हैं। हमारे खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। एथलीट मीट के शुभारंभ पर साक्षी मलिक ने मशाल जलाई। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, पाइट एनएफल स्कूल से प्रिंसिपल रेखा बजाज, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ.बजरंग राणा ने भी खिलाड़ियों को प्रेरित किया। डीन डॉ.बीबी शर्मा ने मंच संचालन किया।
ये जीते
400 मीटर गर्ल्स दौड़ में बीटेक एआइडीएस से महिमा विजेता रहीं। बीसीए की पायल द्वितीय एवं बीकॉम की शिवानी तीसरे स्थान पर रहीं। 800 मीटर लड़कों की दौड़ में सिविल से निशांत विजेता रहे। फार्मेसी से जतिन द्वितीय और बीटेक के राहुल तीसरे स्थान पर रहे। बुआना लाखू के दिव्यांग जूडो खिलाड़ी रोहित को साक्षी मलिक ने पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
Comments