सर्वजातीय जन पंचायत करेगी महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा का स्वागत
BOL PANIPAT : आज सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा सेक्टर 25 स्थित कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र अहलावत एडवोकेट द्वारा की गई। बैठक में एजेंडा संगठन विस्तार के साथ साथ 26 सितम्बर को पानीपत शहर में निकाली जाने वाली महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा का स्वागत कार्यक्रम बारे में चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वजातीय जन पंचायत के उपाध्यक्ष जितेंद्र जुनेजा स्वागत कार्यक्रम के संयोजक रहेंगे।
सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने बताया कि 26 सितम्बर को तीन बजे पंचायत द्वारा एस. डी. कॉलेज के गेट के सामने फूल मालाओं से शोभा यात्रा का स्वागत किया जायेगा ताकि आम जनता में यह संदेश पहुंच सके कि महापुरुष कभी भी किसी जाति विशेष के नही होते बल्कि पूरे समाज की धरोहर होता है।
इस अवसर पर संयोजक डॉ० नरेन्द्र जेसिया,जितेंद्र जुनेजा,महासचिव सुधीर जाखड़, अजय सिंगला एडवोकेट,भीम सिंह रोड़, जसबीर कादयान, राकेश गर्ग, पूर्व पार्षद रामरतन अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, , जगबीर कादयान, भैरो सिंह,कुलदीप राणा इत्यादि रहे।

Comments