विधायक योगेंद्र राणा ने समाज के साथ मिलकर कभी संघर्ष नहीं किया और ना ही क्षत्रिय समाज का सहयोग किया : सतपाल राणा
BOL PANIPAT : विधायक योगेंद्र राणा ने समाज के साथ मिलकर कभी संघर्ष नहीं किया और ना ही क्षत्रिय समाज का सहयोग किया यह शब्द महाराणा प्रताप क्षत्रिय सभा पानीपत के वरिष्ठ उप प्रधान सतपाल राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहे उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप राज्य स्तरीय जयंती गांव सालवन में 29 तारीख को मनाई गई है उसमें मुख्यमंत्री हरियाणा व विधायक योगेंद्र राणा ने राजपूत समाज का घोर अपमान किया है समस्त राजपूत समाज ने जो करोड़ों रुपए जयंती पर खर्च किया है इसका दुरुपयोग आयोजकों ने किया है और यह जयंती ना हो करके हल्के की भाजपा की रैली बन गई जिसमें समाज के मुद्दे उठाने की बजाए विधायक ने अपने हलके के मुद्दे उठाए और राजपूत समाज को गुमराह करने का कार्य किया और समाज का कोई भला नहीं हुआ राणा ने कहा है कि वीर योद्धा महाराणा प्रताप के नाम पर मुख्यमंत्री ने कोई भी स्मारक और किसी भी संस्था का नामांकन उनके नाम पर नहीं किया और न समाज को कोई सरकारी ग्रांट उपलब्ध कराई समाज ने जयंती पर कई करोड़ रुपए खर्च किए परंतु मुख्यमंत्री ने 21 लाख रुपए देकर समाज का घोर अपमान किया है आयोजन टीम ने समाज के गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण तक नहीं दिया और समाज में फूट डालने का प्रयास किया सतपाल राणा ने कहा है कि विधायक असंध योगेंद्र राणा ने समाज को गुमराह किया विधायक ने समाज को गुमराह करके अपने राजनीतिक रोटियां सेकने का कार्य किया जबकि उससे अगले ही दिन मुख्यमंत्री 51 लाख रुपए का अनुदान एक समाज को दिया जब के पूरे हरियाणा से आए हुए और अलग-अलग राज्यों से आए राजपूत समाज के लोगों को अपमानित किया गया उन्होंने कहा कि सालवन में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने का समय भी मुख्यमंत्री के पास नहीं था इस राज्य स्तरीय जयंती में आए क्षत्रिय समाज के लोगों को अपमानित होना पड़ा इस जयंती में ज्यादातर भाजपा के लोगों को निमंत्रण दिया गया और समाज में झूठ बोला गया कि सभी लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है हरियाणा के सभी जिलों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखने का वादा करके जिला स्तरीय सभा को गुमराह किया गया
Comments