पर्यावरण दिवस पर पानीपत शुगर मिल में एसडीएम एवं एमडी मनदीप कुमार ने किया पौधारोपण।
पानीपत शुगर मिल में करीब एक हजार प्लास्टिक के गमलों में लगाये जाएगे विभिन्न किस्मों के फूलों के पौधें
पानीपत शुगर मिल ने वेस्ट प्लास्टिक की कैनियों का गमले के रूप में प्रयोग करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश
-शुगर मिल में प्लास्टिक की वेस्ट कैनियों के गमले बनाकर फूलों के पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ।
BOL PANIPAT : 5 जून। पानीपत के गांव डाहर में बने नये सहकारी शुगर मिल में विश्व पर्यावरण दिवस पर बृहस्पतिवार को पानीपत के एसडीएम एवं शुगर मिल के एमडी (एडिशनल चार्ज) मनदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। एमडी मनदीप ने पानीपत शुगर मिल में प्लास्टिक की वेस्ट कैनियों के बनाये गये गमलों में फूलों के पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। बता दे कि शुगर मिल के प्लांट को चलाने के लिये प्लास्टिक की कैनियों में केमिकल आदि आते है और उन्हीं खाली वेस्ट कैनियों को काटकर प्लास्टिक के गमले बनाये गये है। मिल अधिकारियों के अनुसार प्लास्टिक की कैनियों के बनाये गये इस तरह के एक हजार गमलों में विभिन्न किस्मों के फूलों और दूसरे सजावटी पौधे लगाये जाएगे। एमडी मनदीप कुमार ने पर्यावरण दिवस पर बृहस्पतिवार को करीब 50 पौधे लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया और बाकि पौधे भी जल्द लगाये जाएगे। एमडी मनदीप ने कहा कि शुगर मिल में एक तो इन वेस्ट कैनियों को गमलों के रूप में प्रयोग किया गया और उनमें फूलों के पौधें लगाने से पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा। उन्होंने मिल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शुगर मिल में पहले ही करीब दो हजार पौधे लगे हुए है। इसके अलावा सहायक प्रोफेसर दलजीत सिंह के सहयोग से शुगर मिल में करीब एक एकड में हर्बल गार्डन बनवाया गया। जिसमें 500 से ज्यादा पौधे लगे हुए है, उनमें ज्यादातर पौधे जडी बूटियों के और कुछ अमरूद आदि के है। शुगर मिल में बारिश के मौसम के दौरान करीब 1500 और पौधे लगाये जाएगे, जिसमें करीब 150 पौधे कई तरह के कलमी फलों के होगे। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ केमिस्ट बीएस हुड्डा, एकाउंटेट यशपाल, डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान, कैन मैनेजर करतार सिंह, अधीक्षक प्रवीन देशवाल, एसओ ईश्वर सिंह कादियान, डिप्टी सीसी अमरीश कुहाड, पीए विजय राठी व बिजेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।
फोटो: पानीपत शुगर मिल में प्लास्टिक की कैनियों को काटकर बनाये गये गमलों में फूलों के पौधे लगाते हुए एमडी मनदीप कुमार।
Comments