Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


पुलिस टीम पर गंडास से हमला करने मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at November 27, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 27 नवम्बर 2024, थाना इसराना पुलिस ने नौल्था डिडवाड़ी मोड पर गश्त कर रही ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर गंडासी से हमला करने मामले में दूसरे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप निवासी नौल्था के रूप में हुई।

थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी संदीप की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी ने पुलिस के भय से मंगलवार को माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस टीम ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी अजय उर्फ शक्तिमान निवासी नौल्था को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त गंडास बरामद किया गया था।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि थाना इसराना में ईआरवी 541 पर तैनात ईएसआई सुबेराज ने शिकायत देकर बताया था कि 19 नवम्बर की देर शाम वह सिपाही चालक भूपेंद्र के साथ गश्त के दौरान नौल्था में डिडवाड़ी मोड़ पर मौजूद था। उनके पास दो युवक आए। जिनमे से एक के हाथ में गंडास था। उन्होंने युवको से पूछा क्या बात है। युवकों ने कहा उसके भाई को गोली मार दी है। यह कहकर दोनों युवक उनको अपनी दुकान पर ले गए। वहा पहुंचकर मामले की जांच की तो गोली चलने की बात झूठी निकली। दोनों युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ था। उन्होंने झुठ बोलने का कारण पूछा तो दोनों लड़के तैश में आकर उनको गाली गलौच करने लगे और एक आरोपी ने जान से मारने की नियत से उनके उपर गंडास से हमला कर दिया। गंडास ईआरवी के खिड़की के शीशे पर लगा और शीशा टूट गया। आरोपी उनके उपर दोबारा से प्रहार करने लगा तो उन्होंने गंडास पकड़ लिया। दोनों आरोपी जांन से मारने की धमकी देकर मौके से भागने लगे। उनमे से एक आरोपी को उन्होने मौक पर ही पकड़ लिया। दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान अजय उर्फ शक्तिमान पुत्र धर्मबीर निवासी नौल्था व भागने वाले अपने साथी आरोपी की पहचान संदीप पुत्र रामेहर निवासी नौल्था के रूप में बताई। थाना इसराना में ईएसआई सुबेराज की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Comments