Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


ईद का पर्व सौहार्दपुर्ण शांतिपुर्वक मनाए

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 28, 2025 Tags: , , , , , , ,

ईद पर्व को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस ने सुरक्षा के किए पुख्ता बन्दोबस्त

BOL PANIPAT : पुलिस अधीक्षक पानीपत लोकेन्द्र सिह आईपीएस के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने शहर के मौजिज व गणमान्य व्यक्तियो के साथ अपने कार्यालय मे बैठक की

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने बताया कि आने वाले ईद के त्योहार को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए शांति कमेटी की मिंटिग ली है जिसमे कमेटी के शामिल लोगो ने अपने विचार रखे और आश्वासन दिया कि वे शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाते हुए कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का त्योहार रहा हो, जिले में अब तक सभी ने एक दूसरे का सम्मान किया है जो आगे भी ऐसे ही बना रहेगा।

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिह आईपीएस ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने को मध्यनजर थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रत्येक गांव, गली मोहल्ले व कॉलोनियों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। सामाजिक सौहार्द व कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरूद्ध आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत डायल 112 या संबंधित थाना प्रभारी या चौकी इंचार्ज को दें

Comments