पिस्तौल से जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल दूसरा आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 07 नवम्बर 2024, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने गढ़ी बेसिक गांव में नदीम निवासी गढ़ी बेसिक पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को बुधवार देर शाम सनौली रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हारिश निवासी तीतरवाड़ा शामली यूपी के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी जुनैद उर्फ बाबा निवासी तिरवाडा शामली यूपी के साथ मिलकर जुनैद के साले नदीम पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने वीरवार को आरोपी हारिश को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी जुनैद के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व देसी पिस्तौल बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पहने ही जेल भेजा जा चुका है। आरोपी जुनैद के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत पानीपत व यूपी में 18 केस दर्ज है।
यह है मामला
थाना सनौली में नदीम पुत्र इनाम निवासी गढ़ी बेसिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 13 अगस्त को शाम को घर से बाइक पर सवार होकर गांव में अड्डे पर बाइक की सर्विस कराने के लिए निकला था। थोड़ा आगे पहुंचने पर सामने जुनैद पुत्र रियाज निवासी तितरवाडा अपने दोस्त के साथ एक बगैर नबर की स्पलेंडर बाइक पर खड़ा मिला। जुनैद ने देखते ही उसकी तरफ पिस्तौल तान दी।
जांन बचाने के लिए बाइक को वही गिराकर भागकर वह आरिफ के मकान में घुस गया। पीछा करते हुए आरोपी जुनैद घर में घूस आया और जान से मारने की नियत से पिस्तौल से गोली चला दी। गोली दरवाजे को चीरते हुए अंदर जा लगी। उसने बचाव के लिए शौर किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए साथी आरोपी के साथ बाइक सहित मौके से फरार हो गया। गांव निवासी सारिक व सावेज ने भी उक्त वारदात में आरोपी जुनैद का साथ दिया है। नदीम की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments