Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


शराब ठेकों पर लूट करने वाले गिरोह का दूसरा आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 9, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 09 अप्रैल 2025, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने जीटी रोड पर सेक्टर 29 बाइपास स्थित शराब ठेके पर व समालखा व पट्टीकल्याण के बीच स्थित शराब ठेके से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर रसलापुर चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान फारूख पुत्र सागीर निवासी कप्तान नगर हाल कलंदर पीर के रूप में हुई। बीती 27 मार्च की रात आरोपी दोनों जगह पर शराब ठेकों से 2 लाख 30 हजार रूपए की राशि लूटकर फरार हो गए थे।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी साहिल निवासी गांजबड़ व फरार साथी आरोपी सुख्खा निवासी खटीक बस्ती व मोहित निवासी मुरथल के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी फारूख ने अपने हिस्से में आई लूट की राशि में से कुछ पैसे खर्च कर दिए। आरोपी के कब्जे से बचे 12 हजार रूपए बरामद कर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी फारूख को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी साहिल के कब्जे से लूटी गई राशि में से 10 हजार रूपए बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा की टीम ने बीते शनिवार को गिरोह का भंडाफोड़ कर समालखा अनाज मंडी गेट के पास से आरोपी साहिल निवासी गांजबड़ को काबू किया था। पूछताछ में आरोपी अपने साथी आरोपी फारूख, सुक्खा व मोहित के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पूछताछ में आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया था कि 27 मार्च की देर शाम को वह और साथी आरोपी फारूक पुराना बस अड्डा के पास खड़े थे। तभी साथी आरोपी सुक्खा व मोहित सफेद रंग की एक करेटा गाड़ी मे सवार होकर आए। चारों ने गाड़ी में बैठकर शराब ठेकों पर लूट की साजिश रची और करेटा गाड़ी की नंबर प्लेट उतारकर अंदर रख ली। आरोपी मोहित एक देसी पिस्तौल साथ लेकर आया था। चारों गाड़ी में सवार होकर जीटी रोड पर सेक्टर 29 बाइपास स्थित शराब ठेके पर पहुंचे। आरोपी साहिल व सुक्खा गाड़ी में बैठे रहे। आरोपी मोहित व फारूख गाड़ी से नीचे उतर कर शराब ठेके के अंदर गए और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। ठेके से 1 लाख 30 हजार रूपए कैश लूटकर चारों आरोपी समालखा की तरफ फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने समालखा व पट्टीकल्याणा के बीच स्थित शराब ठेके पर 1 लाख रूपए कैश, मोबाइल फोन 4 बौतल शराब लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की दोनों वारदात को अंजाम देकर चारों आरोपी गाड़ी सहित फरार हो गए थे। लूट की उक्त वारदातों बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 व थाना समालखा में अभियोग दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने लूट की उक्त वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एंटी नाकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा व उनकी टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सोंपी थी।

Comments