अग्रवाल समाज के अग्रज लोगों को रिश्ते करवाने में अपनी रुचि रखनी चाहिए : काकू बंसल
BOL PANIPAT : अग्रवाल संगठन में परिचय शिविर लगाकर एक अनोखी पहल की है उक्त विचार अग्रवाल समाज के अग्रणी नेता काकू बंसल ने कहेl उन्होंने कहा अग्रवाल समाज के अग्रज लोगों को रिश्ते करवाने में अपनी रुचि रखनी चाहिए काकू बंसल अग्रवाल संगठन परिचय समिति द्वारा आयोजित 2 दिवसीय शिविर के उद्घाटन पर बोल रहे थे
उन्होंने कहा कि आज वैभव एवं एकांत रहने के इस दौर में लोग रिश्तों के बीच में आना उचित नहीं समझते । समाज में अगर यह भावना और अधिक विकसित होती है तो सामाजिक सोपान श्रृंखला चलाना कठिन हो जाएगा अग्रवाल संगठन पानीपत के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास गोयल ने कहा पानीपत का अग्रवाल संगठन पानीपत के हर अग्रवाल के लिए अपनी सामाजिक भूमिका को पूर्णतया निभाएगा आज हमारा पानीपत जिले में सैकड़ों हजारों ऐसे परिवार हैं जहां रिश्तो के बीच में कोई भी व्यक्ति नहीं आना चाहता ऐसे में सामाजिक संस्था जातिगत संस्था को आगे आकर अपनी बिरादरी के लोगों की विवाह शादी संबंधी रिश्तो की परेशानियों को दूर किया जाएगा विकास गोयल ने कहा कि बड़े से बड़ा विवाद भी और बड़े से बड़ी उलझन भी किसी बिरादरी पंचायत में क्षण भर में सुलझ जाती है पानीपत का अग्रवाल संगठन पानीपत के अग्रवाल समाज के लिए दुख सुख का परिवार बनकर काम करेगा अग्रवाल संगठन पानीपत ने एक समिति का गठन किया जो इस काम को जमीनी सतर लेकर जाएगी जिसे पुरुषोत्तम अग्रवाल राजीव गर्ग वीरेंद्र अग्रवाल नरेंद्र गोयल लोकेश सिंघल आदि संचालित करेंगे यह टीम मुकेश गर्ग मनीष गोयल मनमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में आगे कैंप लगाएगी अब हम पानीपत के हर क्षेत्र के अग्रवाल समाज को एक सूत्र में पिरोएगे।
सुरेश गुप्ता चेयरमेन अग्रवाल संगठन ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर राजेश गर्ग अतुल गुप्ता नरोत्तम अग्रवाल नीरज अग्रवाल अनिल गर्ग सतपाल गोयल नवल जिंदल आदर्श गुप्ता आदि मौजूद थे
Comments