Thursday, July 10, 2025
Newspaper and Magzine


2 मुस्लिम युवक जुनैद-नासिर को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाने का मामला- आचार्य आजाद आर्य ने मामले की  सीबीआई  जांच की मांग की

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 19, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : लोहारू में राजस्थान के 2 मुस्लिम युवक जुनैद-नासिर को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाने का मामला आए दिन तूल पकड़ रहा है। परिजनों ने अपहरण कर ज़िंदा जलाकर मारने का आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगाए हैं. हरियाणा के अलग-अलग जगह के रहने वाले पांच युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.परिजनों की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में नामजद पांच अभियुक्तों पर आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

एफआईआर के अनुसार, ‘अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंघला और मोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 143 (गैरकानूनी जनसमूह का सदस्य होना) 365 (अपहरण) 367 (अपहरण कर उसको क्षति पहुंचाना) 368 (अपहरण किए व्यक्ति को क़ैद में रखना) का मामला दर्ज किया गया.’ ड्राइवर रिंकू सैनी को पुलिस ने अरेस्ट किया है पूछताछ में रिंकू सैनी से मामले का खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है। आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके खुद को बेगुनाह बताया जा रहा है।  

 हरियाणा के गोरक्षकों पर आरोप लगने के बाद पानीपत शहर में सेक्टर 11-12 स्थित आर्य समाज मंदिर में हरियाणा के गौरक्षा दल के प्रमुखों ने पत्रकार वार्ता की। आचार्य आजाद आर्य ने कहा कि गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से आग्रह है कि इस पूरे मामले की  सीबीआई  जांच करवानी चाहिए। जांच कर रही विभिन्न एजेंसियों को इस ओर भी ध्यान देना जाना चाहिए कि गोकशी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने के बाद भी मेवात में बड़े स्तर पर खुले तौर पर हो रही है।

इन पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करनी चाहिए कि आखिर यह गोकशी किसकी शह पर हो रही है? मेवात ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों, कई जिलों में गोकशी सरेआम हो रही है। मुस्लिम नेता AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की इस मुद्दे पर टिप्पणी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गोकशी का विरोध गौरक्षक करते हैं तो गौ तस्कर उनकी हत्या तक कर देते हैं, तब कोई भी मुस्लिम नेता इस पर अपनी किसी तरह की टिप्पणी नहीं करता है।ओवैसी इस देश का माहौल खराब कर रहा है।

आर्य ने कहा कि सरकार आश्वासन दे रही है कि जल्द ही सड़कों पर घूमने वाले गौवंशों की लिफ्टिंग होगी। कई जिलों में अधिकारी गौ तस्करों पर केस दर्ज होने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं करते हैं।उन्होंने मांग की है कि मामले में आरोपी श्रीकांत की पत्नी और परिवार के साथ मारपीट करने, गर्भवती महिला के पेट में लात मारकर गर्भ में पल रहे भ्रूण हत्या करने के केस दर्ज होना चाहिए। गाय बचेगी तो देश बचेगा। 

Comments