भाषण प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
BOL PANIPAT : आईबी पीजी कॉलेज बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में कुल 21 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया | इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार एवं सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये | जिसमें प्रथम स्थान सिमरन ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर प्रज्ञा व हिमांशी रहे, तीसरे स्थान पर रितिक रहे, एवं सांत्वना पुरस्कार खुशी और शशि कुमार को दिया गया l प्रतियोगिता का संचालन डॉ ज्योति गहलोत और प्रोफेसर तमन्ना के द्वारा किया गया l छात्र प्रिंस ने इसको सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया l प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और सर्वागीण विकास होता है l
Comments