Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने थाना तहसील कैंप का किया औचक निरीक्षण. दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 31, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 31 जुलाई 2024, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मंगलवार को थाना तहसील कैंप का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मालखाना, बेरिक व मैस को चेक किया। इसके पश्चात थाना में दर्ज अभियोगों को चेक कर लंबित मामलों को जांचा और थाना प्रभारी व अनुसंधनकर्ताओं से इनमें कि गई कार्रवाई की जानकारी लेकर अनुसंधान में और अधिक गति लाने व निस्तारण के लिए आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी करने संबंधि सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार, थाना तहसील कैंप प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेंद्र व एसपी रिडर एएसआई सुभाष व थाना का स्टाफ मौजूद रहा।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि सभी अपना काम ईमानदारी से करें। दर्ज मामलों की निष्पक्षता के साथ जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करें। शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता के साथ ले। न्याय दिलाने के हर संभव प्रयास करें। आमजन के साथ सभ्य व्यवहार करें। पुलिस कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए निरंतर प्रयास करें। अपने थाना के एरिया में रहने वाले आदतन अपराधियों पर निगरानी रखें। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व हंगामा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मादक पदार्थ व अवैध हथियार रखने तथा बेचने वालों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने रात्रि गश्त सुचारू रूप से किये जाने और पुलिस की महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी लगाकर आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। अपराधिक प्रकार की कोई भी घटना घटित होने की सूचना मिलती है तो पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों को सम्मानित तथा काम में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments