एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने अपराधों की रोकथान के लिए अधिकारियों की क्राइम बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश।
BOL PANIPAT : 21 मार्च 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने अपराधों की रोकथाम के लिए शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधकों, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्जों की क्राइम बैठक ली। उन्होंने इस दौरान कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाही की समीक्षा लेकर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए।
क्राइम मीटिंग में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी शहर राजबीर सिंह, डीएसपी समालखा नरेंद्र सिंह, डीएसपी यातायात सुरेश कुमार सैनी व सभी थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद रहें।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय सीमा में जांच पूरी कर उसका माननीय न्यायालय में चालान पेश करें। महिला विरूध अपराधों में आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर अभियोग का शीघ्र निस्तारण करें।
महिला विरूद्ध अपराध, वाहन चोरी, लूट, स्नेचिंग, चोरी, हत्या जैसी गंभीर वारदातों की रोकथाम हेतु थाना प्रबंधकों, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इचार्जो को उचित व और प्रभावी कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए। जिस स्थान पर बार-बार चोरी या लूट की वारदात हो रही है, वहां पर स्पेशल ड्यूटिंया लगाकर अपराध पर रोक लगाई जाए। आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पुछताछ करते रहें। क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें। उद्घोषित अपराधियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार करें। मुकद्दमों मे बकाया आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें। अपराधिक घटना घटीत होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें। अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास किया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों, अवैध हथियार तस्करों, जूआरियों, सट्टेबाजों और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कहा गांव व वार्डो को नशा मुक्त घोषित करने के लिए ग्राम पंचायतों व मौजिज लोगों का सहयोग लिया जाए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने एक बार फिर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि थाना चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता के साथ नैतिकता का व्यवहार करते हुए शिकायत को ध्यानपूर्वक सुने और नियमानुसार त्वरिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। इसके बारे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीम द्वारा पीड़ित से फोन के माध्यम से संपर्क कर फिडबेक भी लिया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत चाहे ऑनलाईन, ऑफलाईन या उच्च अधिकारियों के कार्यालय के माध्यम प्राप्त हुई हो उस पर त्वरित कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत मे सहन नही किया जाएगा अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी बताए। शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
Comments