Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


लूट करने के तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार. लूट गया मोबाइल व 250 रूपए बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 30, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 30 मई 2025, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने समालखा अनाज मंडी में युवक से मारपीट कर मोबाइल व नगदी लूट के तीन नाबालिग आरोपियों को समालखा अनाज मंडी गेट के पास से गिरफ्तार किया।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक समालखा अनाज मंडी गेट के पास घूम रहे है। युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर तीनों युवकों को हिरासत लिया। तीनों ने अपनी पहचान नाबालिग के रूप में बताई। पूछताछ में तीनों नाबालिग आरोपियों ने 26 मई को रात करीब 10 बजे समालखा अनाज मंडी के एक युवक का रास्ता रोककर डंडों से मारपीट कर मोबाइल फोन व 500 रूपए लूट करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। लूट की वारदात बारे थाना समालखा में गांव कुठाउ जिला शेखपुरा, बिहार हाल समालखा निवासी ओमप्रकाश पुत्र गुहन रविदास की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
नाबालिग आरोपियों ने लूटी गई नगदी में से आधे पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने नाबालिग आरोपियों के कब्जे से बचे 250 रूपए व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों नाबालिग आरोपियों को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया।

Comments