Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


विशेष प्रचार अभियान: सरकार की उपलब्धियों को भजनों एवं गीतों के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष रखा.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 31, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 31 जुलाई। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग सरकार व जनता के बीच कड़ी का काम करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है। हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार चलाया जा रहा विशेष प्रचार अभियान आमजन के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप बांगड़ ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध ड्रामा पार्टी के माध्यम से गांव-गांव व शहर-शहर में विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से पहुंचकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में अंत्योदय की भावना से कार्य किया जा रहा है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। भजन पार्टी कलाकारों ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को विकासात्मक भजनों एवं गीतों के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष रखा, जिसे ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा गया। विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए विशेष प्रचार अभियान के अंतिम दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ड्रामा पार्टी द्वारा गांव गढ़ सरनाई मैं पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया।

Comments