Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


आंगनवाड़ी में अनियमिताएं करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 10, 2025 Tags: , , , , ,

-हर आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध होगी मूलभूत सुविधाएं
-केंद्रों में आ रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग
-आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों के लिए अब उपलब्ध होगी अपनी निजी जगह

BOL PANIPAT , 10 मार्च। जिला सचिवालय के कॉन्फें्रस हॉल में सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, सीडीपीओ, आंगनवाड़ी निरीक्षक  व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में उपायुक्त ने समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के साथ 7 सूत्रीय एंजेडें पर चर्चा की।
  उपायुक्त ने कहा कि हर आंगनवाड़ी केंद्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी व सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। केंद्रों में अनियमिताएं बरदार्शत नहीं की जाएगी। आंगनवाड़ी से जुड़े बच्चों का मुफ्त हैल्थ चैकअप करवाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को बच्चों को लाने व ले जाने के लिए एंबुलैंस की व्यवस्था करनी होगी।
      उपायुक्त ने कहा कि जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के मनोरंजन के लिए झोले व खिलौनों का अभाव है वहां पर बच्चों के लिए ये संसाधन उपलब्ध करवायें जाएगें ताकि बच्चें खेल खेल में शिक्षा भी ग्रहण कर सके।
    उपायुक्त ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी तथा शौचालय इत्यादि है व्यवस्था की जाएगी और आगनवाड़ी केन्द्र की मुरम्मत का भी कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी केंद्रों की रिपेयरिंग करने व मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए।  
    बैठक में उपायुक्त ने केन्द्रो में स्टोरेज, फर्नीचर ,कुर्सी, मेज, बच्चों की छोटी कुर्सी खिलौने, झुले पानी की टंकी के उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को मिलने वाले आहार में किसी भी तरह की कोताही न बरतें।
        उपायुक्त ने कहा कि जिन गांव के आंगनवाड़ी केंद्रों मे पानी की व्यवस्था नहीं है उनमें पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। पानी कनेक्शन नहीं है वहां पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। जो आंगनवाड़ी केंद्र्र चौपाल, स्कूल व मन्दिर में संचालित किये जा रहे उनकी अलग जगह की व्यवस्था की जाएगी।
    इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज, जिला परिषद सीईओ डॉ.किरण, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता सुरेश हुडडा, डीपीओ परविंदर कौर, डब्लयूसीडीओ लक्ष्मी, सुपरीवाइजर सुष्मा, मीना, गरिमा, संगीता, संजना, प्रीति, पूनम, सुरेश,अनु व रीना मौजूद रहे।

Comments