Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


जनता समाधान शिविर में मजबूत नेतृत्व जगा रहा लोगों में विश्वास की लौ: एसडीएम ब्रह्मप्रकाश

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 2, 2025 Tags: , , , , , ,

-अधिकारी समाधान के प्रति न रखे उदासीन रवैया : पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह
-शिविर में पहुंची 66 समस्याएं एसडीएम ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश
-ज्यादातर समस्याएं फैमिली आईडी, बुढापा पैंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी हुई प्राप्त हुई

BOL PANIPAT, 2 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल मार्ग दर्शन का प्रदेश के लोगों को बड़ी मात्रा में लाभ मिल रहा है। प्रदेश भर में जिले व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का रोजना समाधान किया जा रहा है। एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में आयोजित किए गए नियमित जनता समाधान शिविर में कहा कि जिले में सार्थक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों के मजबूत नेतृत्व ने लोगों के अंदर विश्वास की लौ पैदा की है। लोग बेझिझक होकर समाधान शिविर में अपनी समस्याएं रख रहे हैं। अधिकारियों के सहयोग से उनका समाधान हो रहा हैं। एसडीएम ने कहा कि अधिकारी जनता समाधान शिविर में लक्ष्य के क्रियान्वन को लेकर अपनी भूमिका निभाएं। समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का अपने ज्ञान व कुशलता के माध्यम से समाधान कर आम जन का हित करें।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस विभाग से सम्बंधित जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समस्याओं को लेकर अधिकारियों को और गंभीरता से कार्य करना होगा। अधिकारी जनता समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं में रूचि लेकर उनका तत्काल समाधान करें। अधिकारियों का समस्याओं के समाधान के प्रति किसी भी प्रकार का उदासीन रवैया नहीं होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे साम्र्थयवान बनकर समस्याओं का समाधान करें।
निगम के संयुक्त-आयुक्त डॉ. संजय व जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह ने समाधान शिविर में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों को समाधान शिविर को अपनी रूचि दिखानी चाहिए। लोगों का समाधान शिविर के प्रति जो विश्वास जमा है उसे दुरस्त रखना है। लोगों की समस्याओं का समाधान जिस गति से हो रहा है। उससे प्रशासन के प्रति लोगों की उम्मीदों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर समाधान शिविर में पहुंचे और अपने-अपने विभागों की समस्याओं का कम से कम समय में ज्यादा सम ज्यादा समस्याओं का समाधान करें।
समाधान शिविर में बुधवार को विभिन्न विभागों से जुड़ी 66 समस्याएं प्राप्त हुई। इनमें ज्यादातर समस्याएं फैमिली आईडी, बुढापा पैंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी हुई प्राप्त हुई। एसडीएम ने अधिकारियों के सहयोग से ज्यादातर का मौके पर समाधान किया व शेष बची समस्याओं का तीव्रता से समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
समाधान शिविर में लेबर कॉलोनी के शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से प्रार्थना की कुछ लोग हॉली पार्क के साथ वाली दिवार पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। झुग्गी-झोपडिय़ों का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण को रोकने की प्रशासन से अपील की। एसडीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिये। प्रार्थी विकास नगर वासी ऊषा रानी ने प्रशासन से प्रार्थना की कि विकास नगर में गन्दे पानी की निकासी बड़ी समस्या है। ठोस समाधान न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने प्रशासन से समाधान करने के लिए प्रार्थना की। एसडीएम ने सम्बंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
      प्रार्थी सतपाल वासी केसर सिंह गुरूद्वारा भगत नगर,रत्नी वासी विष्णु कॉलोनी, सुमन रानी वासी तहसील कैम्प ने प्रशासन से रूकी हुई पैंशन दिलवाने की गुहार लगाई। एसडीएम ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी मुल्कराज वासी सौदापुर ने प्रशासन से महात्मा गांधी आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए अनुरोध किया वहीं प्रार्थी बिमला वासी कचरौली ने प्रशासन से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। एसडीएम ने डीएसडब्ल्यू को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      एक अन्य प्रार्थी सतनारयण वासी अटावला ने प्रशासन से कृषि के लिए बिजली कनैक्शन दोबारा जोडऩे की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वे कनैक्शन के अभाव में खेती कर अपनी जीविका चला रह हैं।  एसडीएम ने बिजली विभाग के एस.ई. को तत्काल जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी गीता वासी गुगामेड़ी कॉलोनी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्होंने मोटरसाईकिल की सभी किस्ते भर दी है। अब भी खाते में आने वाली उनकी पेंशन से किस्तों का पैसा कट रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से सुनवाई करने व उन्हें न्याय दिलवाने की मांग की।
इस मौके पर एमडी शुगर मील मनदीप, सीटीएम टिनू पोशवाल, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, एलडीएम राजकुमार,कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. राधे श्याम, एसडीओ विरेंद्र कुमार दहिया,खेल प्रशिक्षक सुषमा,पशु चिकित्सक डॉ. अशोक लोहान, पुलिस कैम्लेंड अधिकारी सुरेश, हैल्प डेस्क से संजीव शर्मा, जोगेंद्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments