स्पीच कॉम्पिटिशन में तमन्ना प्रथम स्थान पर रही.
BOL PANIPAT : आई.बी.पीजी कॉलेज में इंग्लिश डिपार्टमेंट के द्वारा बीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसका विषय “एडवांसमेंट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और भ्रष्टाचार” रहे। कार्यक्रम प्रिया बरेजा द्वारा कराया गया | इस एक्टिविटी में 16 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया | सभी विद्यार्थी इस प्रतियोगिता को लेकर बहुत उत्साहित थे। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने एक सफल एक्टिविटी के लिए इंग्लिश डिपार्टमेंट को बधाई दी और कहा कि स्पीच एक व्यक्ति के विचारों को व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। स्टेज पर अपने विचार व्यक्त करना सभी विद्यार्थियों के लिए आसान नहीं है। अतः इस तरह के कंपटीशन बच्चो के मन से स्टेज फीयर को दूर करते हैं। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी एक अच्छा विषय है जिसके फायदे और नुकसान दोनो है । इसका महत्व इस बात पर निर्भर करता है कि हम इसका प्रयोग किस प्रकार कर रहे है । इसका सदुपयोग जीवन सफल भी कर सकता है और दुरुपयोग जीवन बर्बाद भी कर सकता है । अतः इस तरह के विषय पर स्पीच होती रहनी चाहिए । इससे बच्चों का कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है । उन्होंने सभी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुबारकबाद दी | प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा तमन्ना प्रथम स्थान, बरखा और हर्षित द्वितीय स्थान पर रहे एवं प्रगति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस मौके पर डिपार्टमेंट के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे |
Comments