जोनल साइंस क्विज प्रतियोगिता में तहसील कैंप स्कूल का दूसरा स्थान
BOL PANIPAT : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत ने रोहतक जोन में भव्य प्रदर्शन किया। तहसील कैंप स्कूल से सिमरन ,सचिन व् अमन ने जोनल साइंस क्विज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस जोनल प्रतियोगिता में पानीपत,करनाल ,रोहतक ,जींद व् झज्झर से 25 टीमों से 125 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया। इस प्रतियोगिता में तहसील कैंप पानीपत स्कूल से तीन विद्यार्थियों ने ऍम डी ऍन स्कूल रोहतक में दूसरा स्थान प्राप्त किया । इन विद्यार्थियों को विजय लक्ष्मी ,मोपल मित्रा, ऋतू पुंजल, डॉ नवल किशोर व् साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भूप सिंह ने प्रशंशा पत्र दे कर सम्मानित किया।
आज स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर इन तीनो विद्यार्थियों का तथा विज्ञानं अध्यापको का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या अनीता बठला ने सभी विजयी विद्यार्थियों को पारितोषिक दे कर सम्मानित किया। उन्होंने कहाँ की कोशिश करने वालो की कभी भी हार नहीं होती हमे अपना प्रयास निरन्तर करते रहना चाहिए। इस अवसर रसायन विज्ञानं प्रवक्ता डॉ आर के गर्ग को भी सम्मानित किया गया अंत में सभी विजयी विद्यार्थियों के साथ स्कूल परिसर के बाहर चक्कर लगा कर उनका अभिवादन व् आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ जोगिन्दर ,सीमा, मनीष, मुकेश ,नीलेन्द्रे गोयल , करिश्मा ,नरेश ,संजीव ,ऋतू ,सविता ,सोनिया , तथा समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments