Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


अन्तर्सदनीय क्रिकेट मैच में टेरेसा ने मारी बाजी.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 24, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : स्थानीय जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अन्तर्सदनीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के चारों सदन टैगोर, टेरेसा, विवेकानंद और राधा कृष्ण के कक्षा छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । पहले चरण में विवेकानंद और टैगोर सदन के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें विवेकानंद सदन 8 विकेट से विजयी रहा । दूसरे चरण में टेरेसा और राधा कृष्ण सदन में टेरेसा ने 8 विकेट से जीत हासिल की । इस प्रकार विवेकानंद और टेरेसा सदन की टीम फाइनल में पहुंची । 

दोनों टीमों का डटकर मुकाबला हुआ सभी छात्रों ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु जोरदार तालियां बजाई तालिया की गड़गड़ाहट के बीच टेरेसा सदन के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक विकेट झटकाकर विवेकानंद सदन को 9 विकेट से हराया । 

विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने टेरेसा सदन के खिलाड़ियों के अद्भुत प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यार्थी लगन और मेहनत करके खेल के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं ।

विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने विजयी सदन और दूसरे सदनों का भी उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन युवराज जैन एडवोकेट मुस्कान जैन खेल प्रशिक्षिका सुमिता, मंजीत कादियान शिक्षक वर्ग और विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।

Comments